Harshika Rikhari Yoga Award: हर्षिका रिखाड़ी को योग के क्षेत्र में मिला बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड, बढ़ाया प्रदेश का मान... Harshika Rikhari best junior star of the year Award for yoga : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर योग खेलकूद के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है जो अन्य बेटियों के लिए आए दिन प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली व रबर की गुड़िया नाम से प्रसिद्ध हर्षिका रिखाडी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में योग के क्षेत्र में बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। हर्षिका की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़े :बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने हासिल किया स्वर्ण भारत सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी के देवल चौड बंदोबस्ती के रहने वाले भुवन रिखाडी ने बताया की उनकी बेटी हर्षिका रिखाडी कोणार्क चिल्ड्रन एकेडमी मे कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा है जिसे बीते 29 मार्च को राजधानी दिल्ली में Bizzopp द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री नीलम कोठारी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में एक साथ दो अवार्ड हासिल कर बने नए कीर्तिमान में बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द एयर के अवार्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं बल्कि हर्षिका की प्रस्तुति देखकर अभिनेता तुषार कपूर समेत अन्य लोगों ने उन्हें खूब सराहा। दरअसल हर्षिका ने इससे पहले योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया प्राऊड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स , मैजिक बुक रिकॉर्ड अवार्ड व योग रत्न सम्मान अवार्ड हासिल किया है। जबकि हर्षिका को योग के क्षेत्र में अभी तक 30 से अधिक मेडल व ट्रॉफी हासिल हो चुकी है जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल है। बता दें हर्षिका महज 8 साल की उम्र से 6 बार नेशनल लेवल पर परफॉर्म कर चुकी है जिसमे उसे कई बार सफलता हासिल हुई है। हर्षिका ने इससे पहले चैम्पियन ऑफ चैम्पियन, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रतियोगिता, योग सम्राट प्रतियोगिता इत्यादि में भी मेडल जीते है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।