Almora Kwarab News : क्वारब से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के कारण अल्मोड़ा मे बढ़ी महंगाई, सब्जियों के दाम में आया उछाल..
Almora Haldwani highway Kwarab News :उत्तराखंड में मानसून की बारिश से पहाड़ी इलाकों के लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है जिसके चलते कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले समेत तीन जिलों की लाइफ लाइन NH 109 पर क्वारब की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन की समस्या के कारण यहां पर पिछले कई दिनों से वाहनों पर रोक लगाई गई है वहीं 2 दिन में माल भाड़े में ₹70 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण अल्मोड़ा जिले में महंगाई लगातार बढ़ रही है वही सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूस्खलन को देखते हुए क्वारब मे भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है जिसके कारण माल वाहक वाहन को बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने के लिए कोसी से मजखाली और रानीखेत होते हुए हल्द्वानी भेजा जा रहा हैं। वहीं अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन-बेस तिराहा-पांडेखोला-कोसी के बाद रानीखेत होते हुए और सिकुड़ा बैंड-लमगड़ा शहरफाटक होते हुए मैदान की तरफ जा रहे हैं।बताते चले भारी वाहनों को अतिरिक्त फेरा लगाकर अल्मोड़ा तथा अन्य स्थानों में पहुंचना पड़ रहा है जिसके कारण सब्जी ,फल ,दूध , अंडा,दाल चावल ,आटा इन सभी के दाम बढ़ गए हैं जिसका असर सीधा लोगों की जेबो पर पड रहा है।