Haldwani Latest News Today: घर से गहने व नकदी लेकर फरार हुई युवती, पिता ने लगाए गंभीर आरोप, दूसरे समुदाय के युवक के साथ बिना पंजीकरण के रह रही युवती..Haldwani Latest News Today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक युवती अपने घर की अलमारी से गहने और नकदी चुरा कर भागी है । जिसकी जानकारी युवती के पिता ने पुलिस प्रशासन के पास सांझा की है । वहीं युवती के पिता ने अपनी बेटी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह दूसरे समुदाय के युवक के साथ UCC में बिना पंजीकरण किये उसके साथ राजधानी देहरादून में रह रही है । पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी के बिठौरिया नम्बर दो की निवासी एक युवती अपने परिवार को कुछ महीने पहले छोड़कर राजधानी देहरादून में रहने के लिए चली गई। जहां पर वो दूसरे समुदाय के युवक ( प्रेमी) के साथ बिना UCC में पंजीकरण कराए लिव इन मे रह रही है। वहीं बीते गुरुवार को युवती के पिता ने घर की अलमारी में कुछ पैसे और गहने बैंक मे जमा कराने के लिए रखे थे। जो अलमारी मे मौजूद नही थे जब परेशान परिजनों ने पूछताछ की तो उन्हें पता चला की ये करतूत किसी और की नही बल्कि उनकी बेटी की है । जिस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए युवक के खिलाफ उनकी जायदाद और बेटी दोनों को हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है । बरहाल पुलिस द्वारा दोनों की तलाश जारी है। बताते चलें UCC पोर्टल पर बिना पंजीकरण करवाए किसी भी जोड़े का एक साथ लिव इन मे रहना गैर कानूनी है जिस पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जा सकती है।