Haldwani nainital little yogini Harshika Rikhari yoga award in Dehradun: जस गोविन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका देहरादून में एक बार फिर ”’योग रत्न”’ के विशेष सम्मान से हुई सम्मानित….
Haldwani nainital little yogini Harshika Rikhari yoga award in Dehradun: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज चहुंओर ओर अपनी काबिलियत का डंका बजा रही है। बात अगर योगा की क्षेत्र की करें तो उत्तराखंड की रबर डॉल के नाम से मशहूर नन्ही हर्षिका रिखाड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली हर्षिका को बीते रोज एक बार फिर योग रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया है। हर्षिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की हर्षिका रिखाड़ी का Top 21 Indian Inspiring Yogis में नाम हुआ दर्ज
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Harshika Rikhari haldwani nainital
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में हर्षिका रिखाडी के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड बंदोबस्ती के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि बीते 7 सितम्बर को देहरादून में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर महाशिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हर्षिका के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें- योग में चमकी उत्तराखंड की बेटी, 8 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने फिर जीता गोल्ड Harshika RIKHARI
इस दौरान जहां हर्षिका ने एक आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति देकर बेस्ट योग परफोर्मेंस का अवॉर्ड प्राप्त किया वहीं जस गोविन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका रिखाड़ी को योग के क्षेत्र में एक बार फिर योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि इससे पूर्व हर्षिका को पिछले साल दिल्ली में योग रत्न से सम्मानित किया गया था। हर्षिका की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्या ऊषा रजवार ने हर्षिका को बधाई दी। हर्षिका के साथ साथ पिता भुवन रिखाड़ी को भी वहां सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी को योग के क्षेत्र में मिला बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड…