Haldwani sajal suicide today: आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के बेटे 24 वर्षीय सजल जोशी ने की आत्महत्या, BBA कर रहे थे सजल, कई दिनों से थे तनाव में…
haldwani sajal joshi suicide case after video upload in social media uttarakhand news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने चाकू से गला रेतकर आत्मह्त्या की है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर पूरा हाल है जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया है। युवक ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया है।
यह भी पढ़े :Almora suicide case: अल्मोड़ा में मां ने अपने 11 माह के मासूम बच्चे के साथ गटका जहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हीरानगर के रहने वाले 24 वर्षीय सजल जोशी ने बीते सोमवार की शाम इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट अपलोड किया जिसका पोस्ट सजल के बड़े भाई ने देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत अपने पिता को दी। जैसे ही सजल के पिता सजल के कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि सजल के हाथ में चाकू है जिसे छीनने का प्रयास उन्होंने किया मगर इतने में ही सजल ने अपना गला रेत दिया। सजल को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सजल ऑनलाइन एमबीए की तैयारी कर रहे थे जिन्हे टेबल टेनिस खेलना भी बेहद पसंद था। सजल जोशी के पिता राहुल जोशी आरएसएस के जिला कार्यवाह है जबकि सजल की माता गोपेश्वर कॉलेज में प्राध्यापक के पद पर तैनात हैं। सजल की मौत के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है।
सजल ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले सोशल मीडिया पर बनाया था वीडियो
सजल ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कहा की मैं जो कदम उठा रहा हूँ यह पूरी तरह से मेरा फैसला है। मैं मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं हूं कि इस गंभीर बीमारी से लड़ सकूं। मम्मी पापा आई एम सॉरी आपको बुरा लगेगा चोट पहुंचेगी लेकिन अब मैं हार चुका हूं। आपने मेरे लिए वह सब किया जो मैंने आपसे कहा किसी चीज की कमी नहीं होने दी हमेशा सपोर्ट किया। सजल का 6 मिनट का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
यूट्यूब पर 8 हज़ार सब्सक्राइबर
सजल यूट्यूब पर इनफॉरमेटिव वीडियो बनाते थे जिन्होंने 63 वीडियो पोस्ट किए हैं जिसके चलते उनके 8000 से अधिक सब्सक्राइबर थे। इसके अलावा सजल इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय रहते थे। सजल के बड़े भाई कनाडा में रहते हैं। बताते चले सजल पढ़ाई में काफी होनहार और सौम्य स्वभाव के थे। मगर हड्डियों की गंभीर बीमारी ने उन्हें इस आत्मघाती कदम को उठाने पर मजबूर कर दिया था। उपचार कराने के बाद भी सजल पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रहे थे जिस कारण वह जिंदगी से परेशान हो चुके थे।
बीमारी के चलते सजल के सपने रह गए अधूरे
इतना ही नहीं बल्कि बीमारी के कारण उन्होंने यूट्यूब से दूरी बना ली थी। मौत से पहले बनाए गए वीडियो में सजल ने बताया की वो अस्पताल के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं ,दवाइयां और इंजेक्शन लगवाना सफर करना उनके लिए मुश्किल हो गया था। सजल एक्टिंग का शौक भी रखते थे मगर बीमारी के कारण वह अपना कोई ख्वाब पूरा नहीं कर पाए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।