Haldwani Smart Meter News: स्मार्ट मीटर ने पकड़ी रफ्तार, महीने भर का 46 लाख 60 हजार 151 रुपए आया हंसा दत्त जोशी का बिल, पैरों तले खिसकी जमीन.... Haldwani Smart Meter News : उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में जहां एक ओर ऊर्जा निगम द्वारा लोगों के घरों पर उनकी सहूलियत के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहे हैं। दरअसल कुछ लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों की तुलना में अधिक बिल राशि दे रहे हैं जिसके चलते वो काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में अच्छा खासा विरोध भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी हंसा दत्त जोशी के घर मे स्मार्ट मीटर को लगे अभी ठीक से एक महीना भी नहीं हुआ था कि उनका बिल 46 लाख के पार पहुंच गया है जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़े :Uttarakhand smart meter: उत्तराखंड स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होगा फायदा हो रहा विरोध
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ियाल के निवासी हंसा दत्त जोशी के घर मे ऊर्जा निगम के कुछ कर्मचारियों ने 1 महीने पहले स्मार्ट मीटर लगाया था इसके बाद बिल देखकर हंसा को तगड़ा झटका लग गया। दरअसल हंसा दत्त का दो 3 हजार नहीं बल्कि पूरा 46 लाख 60 हजार 151 रुपए बिल आया है। जिसकी शिकायत उन्होंने ऊर्जा निगम से करते हुए बताया की महीना भर पहले उनके घर पर प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी आए थे जिन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए और इसके दो दिन पहले ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक महीने का बिल मिला तो उनके बिल देखकर होश उड़ गए जिसके चलते वो काफी परेशान हो गए। हंसा दत्त ने बिल की शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की जहां से उन्हें हीरानगर कार्यालय भेजा गया। जहां पर हीरानगर के अधिकारियों ने उन्हें जल्द बिल में सुधार करने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं बल्कि यूपीसीएल ग्रामीण डिवीजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी जिसके कारण बिल अधिक आया है। जबकि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से सही है वही बिल में सुधार करने के बाद अगले महीने उपभोक्ता का सही बिल आएगा।