Shalakpa Pariksha 2025 : हल्द्वानी की वैष्णवी और अदिति पांडेय ने अखिल भारतीय शलाका परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 15 हजार रुपए समेत रजत पदक से हुई सम्मानित... Shalakpa Pariksha 2025 : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली वैष्णवी पांडे और अदिति पांडे ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली शलाका परीक्षा मे विशेष उपलब्धि हासिल की है जिसके तहत उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। दरअसल शलाका परीक्षा प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली की एक मौखिक परीक्षा होती है जिसका मकसद छात्रों के ज्ञान का आकलन करना होता है तथा इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र छात्राओं को शास्त्रों के अलग-अलग हिस्सों से पढ़ना होता है।
यह भी पढ़े :बधाई: हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, रह चुके हैं कुमाऊं विश्वविद्यालय के टॉपर
बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी की दो बहनों वैष्णवी पांडेय और अदिति पांडेय ने बीते 2 मार्च को संस्कृत भारती उत्तर प्रदेश और श्री जयराम ब्रह्मचर्याश्रम नई दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय शलाका परीक्षा में अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ कर प्रतिभाग किया जिसमें दोनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके तहत वैष्णवी ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया जिसके लिए उन्हें ₹15000 की धनराशि और रजत पदक दिया गया जबकि अदिति ने इस परीक्षा में चतुर्थ स्थान हासिल किया। बताते चलें दोनों बहने गोलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 4 की छात्राएं हैं। जिनके पिता डॉक्टर जगदीश चंद्र पांडेय पिछले आठ माह से अपनी बेटियों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे थे। अदिति और वैष्णवी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।