Haridwar baby found railway track: कलयुगी माँ ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ा 8 दिन का बच्चा, प्लास्टिक के थैले के ऊपर चादर में लिपटाकर था रखा, जांच में जुटी पुलिस… Haridwar baby found railway track : उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने 8 दिन के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर रोता बिलखता छोड़ दिया। जिसके चलते नवजात लगातार रो रहा था जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल पर दौड़े जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नवजात को कोई सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक पर रखकर गया था जिसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़े :Bageshwar news Live: बागेश्वर में नवजात बच्ची मिली झाड़ियों में मानवता शर्मसार..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के भीमगोड़ा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास बीते सोमवार को एक कलयुगी मां ने अपने 8 दिन के नवजात शिशु को प्लास्टिक के थैले के ऊपर चादर में लिपटाकर छोड़ा हुआ था। इस दौरान बच्चा लगातार रो रहा था जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत पटरी किनारे पहुंचे तो उनके नवजात को देखते ही होश उड़ गए । लोगों का कहना है कि नवजात के पास में दूध की बोतल भी रखी हुई थी जिसकी जानकारी उन्होंने बिना देरी के सीधा पुलिस प्रशासन को दी। तभी पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां से उन्होंने नवजात को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया । चिकित्सकों का कहना है कि नवजात शिशु अभी मात्र पांच से आठ दिन का है। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम नवजात शिशु को छोड़ने वाले आरोपियों का पता लगाने के लिए लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि नवजात को छोड़ने वाले की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।