Connect with us
Uttarakhand news: Haridwar Bahadarabad chemical factory fire honor and two employees died
Image : social media ( Haridwar chemical factory fire)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar chemical factory: हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में लगी आग मालिक समेत दो की गई जिंदगी

Haridwar chemical factory fire :  हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री जलकर हुई राख, मलिक समेत दो की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप..         Haridwar chemical factory fire  : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिन दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक और एक कर्मचारी की आग मे झुलसकर मौत हो गई। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में करीब 9 घंटे का समय लग गया जिसके चलते फैक्ट्री मालिक और एक कर्मचारी की जिंदगी एक झटके मे तबाह हो गई । फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी इसके कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है हालांकि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर रही है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं फैक्ट्री भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। फैक्ट्री संचालक के द्वारा फायर सेफ्टी और SOP का पालन किया जा रहा था या नही इसकी भी गहराई से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े :Haldwani news today: हल्द्वानी चोरगलिया में गौशाला में आग लगने से जिंदा जले 12 मवेशी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के 18 हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर के निवासी महेश चंद्र अग्रवाल की बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर केमिकल फैक्ट्री थी जहां पर रोजाना की तरह मालिक और कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे। तभी बीते रविवार की रात करीब 9:00 बजे फैक्टरी में भीषण आग लग गई जिसके चलते आग मे फैक्ट्री मालिक और 21 वर्षीय कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर जिला रामपुर यूपी हाल पता जीशान का इब्राहिमपुर थाना पथरी और जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार (उम्र 44 साल) आग की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गए जिनकी मौके पर चीख पुकार मच गई। वही इस दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह को रात के करीब 9:00 बजे प्राप्त हुई की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है जिसने विकराल रूप ले लिया है।

आग पर काबू पाने मे लगे 9 घण्टे 

तभी वो फ़ौरन दमखल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया मगर आग बुझाने का कार्य काफी मुश्किल भरा रहा जिसे बुझाते बुझाते सुबह के 6:00 बज गए तथा इस दौरान आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आग को बुझाने के लिए 8 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मशक्कत करती रही जिन्हे भगवानपुर रुड़की मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाया गया। यह आग इतनी भयावह रूप धारण कर चुकी थी कि इसका धुँआ दूर आसमान तक दिखाई देने लगा था। जानकारी के मुताबिक दमखल की कई गाड़ियों ने करीब 9 घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल से फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल समेत कर्मचारी संजय का शव बरामद कर डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया था। वहीं जोगेंद्र सैनी आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!