Haridwar bus stand Shift: हरिद्वार बस अड्डे को शिफ्ट करने की तैयारी तेज, बदल जाएगा हरकी पैड़ी का स्वरूप, जल्द कॉरिडोर से होगा कायाकल्प.. Haridwar bus stand Shift : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि हरिद्वार बस अड्डे को शिफ्ट करने की योजना तेजी से चल रही है जिसके तहत हरकी पैड़ी के आसपास के क्षेत्र का स्वरूप बदलने जा रहा है। वही नए बस अड्डे के शिफ्ट होने से शहर में यातायात की व्यवस्था में सुधार आएगा और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी । हालांकि कुछ लोगों द्वारा इस प्लान को लेकर संशय बना हुआ था कि इस योजना के तहत दुकानों को हटाया जाएगा जिसके भ्रम को दूर कर दिया गया है । इसके साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र का कायाकल्प भी किया जाएगा ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। इस बदलाव के साथ ही नया कॉरिडोर भी तैयार किया जाएगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा और यातायात की समस्या कम होगी। यह योजना सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधारने तक सीमित नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को भी ध्यान में रखना है। बताते चले हरकी पैड़ी गंगा स्नान के लिए प्रसिद्ध है जहां का वातावरण शांति और सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए यह विशेष कदम उठाए जा रहा है।
यह भी पढ़े :Good News: हरिद्वार ऋषिकेश में बनेगा गंगा कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी निजात
इस जगह पर शिफ्ट होगा बस अड्डा: बता दें बीते 6 मार्च को धर्मनगरी हरिद्वार मे प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्थानीय स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कॉरिडोर को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर करते हुए कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों और स्टेक होल्डर को घबराने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि कॉरिडोर को लेकर प्रस्तावित लेआउट में किसी भी प्रकार की ध्वस्तीकरण योजना नहीं है। वहीं योजना में मुख्य कार्य नगर निगम के जाहान्वी मार्केट और बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की योजना है जिसके लिए प्रभावित किरायेदारों और दुकान के मालिकों को मौजूदा बस स्टैंड के पास बनने वाले परिसर में दुकानें दी जाएगी। बताते चले हरिद्वार कॉरिडोर प्लान के अनुसार हरिद्वार बस अड्डे को चंडी घाट क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा जिससे इस रास्ते पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी वहीं बस अड्डा शिफ्ट करने के बाद यहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जाएगा। जिस पर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि हरिद्वार कॉरिडोर में किसी को भी उजाडा नहीं जाएगा सिर्फ नगर पालिका की संपत्ति को हटाया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण को हटाने पर जोर दिया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर हरकी पैड़ी के स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी वहीं मालवीय द्वीप की तरह ही गंगा में एक नया द्वीप बनाया जाएगा।