Haridwar Marriage News : शादी के 15 वें दिन बाद नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार, सास को कमरे में किया बंद, सभी के उड़े होश…
Haridwar Marriage News : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर शादी के 15 वें दिन बाद एक नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद करके अपने प्रेमी के साथ बाइक में सवार होकर फरार हो गई है जिसकी जानकारी नविवाहिता की सास ने अपने बेटे को दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की बातें बनने लगे हैं। गौर हो प्रदेश में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारी युवतियां इस तरह के अनुचित कदम उठा चुकी है जिसका मुख्य कारण उनके परिजन है जो उनके साथ जोर जबरदस्ती करके उन्हें शादी के बंधन में बांध देते है जिसका खामियाजा नवविवाहिता के परिजन तो भुगतते ही है लेकिन युवती की इस हरकत पर उसके ससुराल वालों को भी शर्मिंदा होना पड़ता है
।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले की लक्सर क्षेत्र की एक युवती की शादी बीते 31 मार्च को पथरी क्षेत्र के गांव के निवासी एक युवक से बिना उसके मर्जी के हुई थी। दरअसल युवती अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और दोनो एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे हालांकि युवती के परिजनों ने युवती से जोर जबरदस्ती करके उसकी शादी पथरी क्षेत्र के एक युवक से कर दी जिसका अंजाम यह रहा की युवती ( नवविवाहिता) शादी के 15 दिन बाद बीते मंगलवार की दोपहर को अपनी सास को कमरे में बंद करके अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। तभी काफी देर बाद आसपास के लोगों ने नवविवाहिता की सास को कमरे से बाहर निकाला और इसके बाद युवती की सास ने इस घटना की जानकारी अपने बेटे को दी वहीं सूचना मिलते ही युवती के मायके वाले भी उसकी तलाश में जुट गए हालांकि देर शाम नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फेरूपुर पुलिस चौकी पहुंची जहां पर उसने अपने मायके वालों पर जबरन शादी के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी लेकिन उसके घर वालों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। पुलिस ने नव विवाहिता को सोच समझ कर कदम उठाने के लिए समझाया वही मायके वाले भी उसे समझाने में जुटे हैं लेकिन नवविवाहिता किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अडी हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।