Connect with us
Uttarakhand news: Haridwar Marriage News wedding procession left without the bride
Image : सांकेतिक फोटो ( Haridwar Marriage News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: हरिद्वार में दुल्हन करती रह गई इंतजार मंडप में हुआ बवाल…

Haridwar Marriage News: जंग का मैदान बना शादी का मंडप, वर वधु पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट, दुल्हन करती रह गई इंतज़ार…

Haridwar Marriage News : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब शादी का मंडप एक जंग के मैदान में तब्दील हो गया। दरअसल बारात जैसे ही गेट पर पहुंची तो रिबन कटिंग के दौरान दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिससे शादी का पूरा माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासूनी के बाद मारपीट शुरू हो गई इतना ही नहीं बल्कि दुल्हन दूल्हे का मंडप में इंतजार करती रह गई वहीं बारात वापस लौट गई।

यह भी पढ़े :Dehradun Girls fight देहरादून में बॉयफ्रेंड के चक्कर में आपस मे भिड़ी दो लड़कियां

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक युवक की बारात बीते सोमवार की रात हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव में आई थी जहां पर बारात को एक होटल में ठहराया गया था। वहीं इस दौरान जैसे ही बारात बैंक्वेट हॉल मे पहुँची तो रिबन काटने के दौरान दूल्हे के कुछ दोस्तों ने दुल्हन पक्ष की लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी कर दी जिसका विरोध दुल्हन पक्ष ने किया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट ,हाथापाई के साथ एक दूसरे पर कुर्सियां तक चल गई । जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए वही शादी के मंडप में चीख पुकार मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें कुछ युवा पत्थर से हमला करते हुए भी दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची जहाँ से पहले ही सब लोग भाग चुके थे। जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों का रिश्ता टूट गया इसके साथ ही बारात वापस मुरादाबाद लौट गई। फिलहाल वर व वधू पक्ष की ओर से किसी ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!