Connect with us
haridwar naveen ranipur killed himself during video call on Fiancee suicide case, relationship from three years Uttarakhand news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Ranipur Haridwar sucide case)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar news: हरिद्वार मंगेतर को वीडियो काल कर युवक ने खत्म कर दी जिंदगी

Ranipur Haridwar sucide case  : मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान युवक ने लगाई फांसी, 3 वर्ष पहले हुआ था रिश्ता..

haridwar naveen ranipur killed himself during video call on Fiancee suicide case, relationship from three years Uttarakhand news today  : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक युवक ने अपनी मंगेतर को वीडियो कॉल कर बात करने के दौरान फांसी लगाकर अपनी जान दी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक ने ऐसा अनुचित कदम क्यों उठाया इसकी जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़े :Champawat suicide case CRPF: छत्तीसगढ़ में तैनात चम्पावत के CRPF जवान ने उठाया आत्मघाती कदम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबडी के निवासी नवीन पढ़ाई के साथ- साथ नौकरी की तैयारी कर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि नवीन का रिश्ता घर से कुछ दूरी पर रहने वाली युवती से 3 साल पहले तय हुआ था। दरअसल टिबडी मे ही नवीन के दो दोस्त रहते हैं जिनके कमरे में अक्सर नवीन पढ़ाई करने के लिए जाया करते थे। वहीं बीते रविवार को नवीन के दोनों दोस्त ड्यूटी पर चले गए जबकि नवीन उनके कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान नवीन और उनकी मंगेतर के बीच वीडियो कॉल के जरिए बातचीत हो रही थी। तभी बातचीत के बीच में नवीन ने फांसी लगा ली।

नवीन की मंगेतर ने दी परिजनों को सूचना 

नवीन को वीडियो कॉल पर फांसी लगाता देख मंगेतर ने तुरंत इसकी जानकारी नवीन के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही नवीन के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने नवीन का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए। नवीन की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने युवक की मौत से संबंधित जानकारी जुटाई। हालांकि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है जिसके लिए जांच पड़ताल लगातार जारी है। नवीन ने जिन परिस्थितियों में फांसी लगाई है उसे लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!