Haridwar News Today : प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने 13 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटा, आँख और कान से बहने लगा खून, छात्र की हालत गम्भीर…
Haridwar News Today teacher beaten student khanpur area : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां पर एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने 13 वर्षीय छात्र को कुछ इस कदर पीटा की छात्र की आंख और कान से खून बहने लगा। इतना ही नहीं बल्कि छात्र की हालत नाजुक हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र के परिजनों ने उसे एम्स अस्पताल भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :Dehradun news: डोईवाला में 4 साल के मासूम की गई जिंदगी सौतेली मां करती थी मारपीट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के खानपुर के नियामतपुर का निवासी 13 वर्षीय आयुष पुत्र रामकुमार मिर्जापुर सादात स्थित एस चिल्ड्रन अकादमी जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता है। दरअसल बीते 9 सितंबर को आयुष रोजाना की तरह स्कूल पहुंचा था। तभी इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक सतीश कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप मे आयुष की बुरी तरह से पिटाई की जिसके कारण उसके बाएं कान और बाईं आँख से रक्त बहने लगा। इसके बाद आयुष जैसे तैसे घर पहुंचा और उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
आयुष की गंभीर स्थिति के कारण परिजन उसे लेकर पहुँचे दिल्ली एम्स
परिजनों ने आयुष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल लक्सर स्थित एक चिकित्सक के पास दिखाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि आयुष की हालत बेहद गंभीर है जिसे उन्नत उपचार के लिए दिल्ली या फिर चंडीगढ़ के किसी बड़े चिकित्सक संस्थान में रेफर करने की आवश्यकता है। इसके बाद आयुष के परिजन उसे दिल्ली एम्स लेकर पहुंचे जहां पर उसे भर्ती किया गया है।
शिक्षक की पिटाई के कारण आयुष को देखने और सुनने मे हो रही परेशानी
आयुष के पिता रामकुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने आयुष के कान के पर्दे मे गंभीर क्षति की आशंका जताई है ,जिसके लिए उन्होंने ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक की पिटाई के कारण आयुष को दिखाई देने और सुनाई देने में भी परेशानी हो रही है।
आरोपित शिक्षक सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आयुष के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने आरोपित शिक्षक सतीश कुमार निवासी पूरनपुर थाना खानपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश उत्पन्न है इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि भविष्य में वह किसी बच्चे के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सके।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।