Connect with us
Uttarakhand news: haridwar Roorkee spa center raid man arrested with four women's
Image : social media ( Roorkee spa center)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: रुड़की स्पा सेंटर में पड़ा छापा चार महिलाओं संग युवक गिरफ्तार…

Roorkee spa center: पुलिस को मिली टिप तो स्पा सेंटर पर पड़ गया छापा, चार महिलाओं संग आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, क्षेत्र में मचा हड़कंप…

Roorkee spa center: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में उस दौरान हड़कंप मच गया जब पुलिस प्रशासन की टीम ने स्पा सेंटर पर अचानक से छापा मारा जहां पर स्पा की आड़ मे देह व्यापार का धंधा चल रहा था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताते चले प्रदेश में इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जहां पर स्पा सेंटरों की आड़ में मालिक जिस्मफरोशी का धंधा लोगो से करवाते है जो कई बार पुलिस की कार्रवाई में आपत्तिजनक हालत में मिले है ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: रुड़की में अश्लील इशारे करने वाली 6 महिलाओं को किया गिरफ्तार…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के रामनगर चौक पर स्थित एक स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार का धंधा चल रहा था जिसकी सूचना बीते गुरुवार को तस्कर विरोधी सेल को मिली थी। तभी सूचना पाकर मानव तस्कर विरोधी सेल की टीम उप निरीक्षक राखी रावत व उप निरीक्षक देवेंद्र रावत गंग नहर कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर करीब 20 से 25 पुलिसकर्मियों के साथ रामनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा जहां पर पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन की टीम ने चार महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है जो आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इसके साथ ही पुलिस को बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक समेत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है। इस घटना की बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जब युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है जो ग्राहकों को बुलाकर उनसे 1200 रुपए लेता है जिसमे से वो 500 रुपए युवतियो को देता है । युवती के साथ पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर, सहारनपुर का रहने वाला है जबकि युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी बताई गई हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!