सांकेतिक फोटो Haridwar To Gujrat Train
Uttarakhand News: उत्तराखंड को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात जानिए शेड्यूल…
Published on
० जबकि दोपहर दिन में रविवार को 2:30 पर ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन रविवार को 09102 शाम को 5:20 से चलकर 6:02 पर रुड़की शाम को 7:00 बजे टपरी 7:37 पर मुजफ्फरनगर तथा रात्रि 8:17 पर मेरठ सिटी रात्रि 9:00 के 20 मिनट पर गाजियाबाद तथा रात्रि 22:15 पर हजरत निजामुद्दीन से चलकर दूसरे दिन दोपहर 11:25 पर बड़ोदरा जंक्शन पर पहुंचेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।