Haridwar To Gujrat Train: आगामी 25 मार्च से बड़ोदरा से हरिद्वार के लिए शुरू होगी एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल…
Haridwar To Gujrat Train: उत्तराखंड रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है की रेलवे ने उत्तराखंड को दो विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति प्रदान की है जिसका लाभ यात्रियों को जल्द ही मिलने वाला है। दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी के काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल ट्रेन चलने के बाद रेलवे ने एक और नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की है जिसके तहत अब आगामी 25 मार्च से चार फेरों के लिए गुजरात के बड़ोदरा से हरिद्वार तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा जो 8 मार्च से प्रति शनिवार 29 मार्च तक संचालित की जाएगी। बताते चले कुल चार फेरों के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े :Good news: लालकुआं से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट शेड्यूल टाइम टेबल
बता दें शनिवार को यह ट्रेन बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से शाम 7:00 बजे चलकर गोधरा, दाहोद, रतलाम तथा रात्रि में 2:10 पर कोटा 4:10 पर गंगा सिटी 6:27 पर मथुरा सुबह 8:50 पर हजरत निजामुद्दीन 9:26 पर गाजियाबाद 10:04 पर मेरठ सिटी 10:43 पर मुजफ्फरनगर 11:45 पर टपरी से चलकर 12:22 पर रुड़की होते पहुुंचेगी ।
० जबकि दोपहर दिन में रविवार को 2:30 पर ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन रविवार को 09102 शाम को 5:20 से चलकर 6:02 पर रुड़की शाम को 7:00 बजे टपरी 7:37 पर मुजफ्फरनगर तथा रात्रि 8:17 पर मेरठ सिटी रात्रि 9:00 के 20 मिनट पर गाजियाबाद तथा रात्रि 22:15 पर हजरत निजामुद्दीन से चलकर दूसरे दिन दोपहर 11:25 पर बड़ोदरा जंक्शन पर पहुंचेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।