Uttarakhand News: महिला को युवक से दोस्ती पड़ी भारी वीडियो वायरल करने की धमकी..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की रहने वाली एक महिला वर्ष 2017 से हरिद्वार में नौकरी कर रही है जहां पर हरिद्वार के शिवाजी कॉलोनी का निवासी पुष्पेंद्र नाम का युवक भी नौकरी करता है। दरअसल पुष्पेंद्र ने महिला से दोस्ती की इस दौरान महिला ने पुष्पेंद्र से 2.50 लाख रुपए जरूरत पड़ने पर उधार लिए थे जो उसने लौटा दिए थे। लेकिन इसके बाद पुष्पेंद्र ने महिला का धोखे से अश्लील वीडियो बनाया और महिला को ब्लैकमेल कर 3.52 लाख रुपये की डिमांड रखने लगा। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी पुष्पेंद्र धमकी देते हुए महिला की वीडियो सोशल मीडिया , रिश्तेदारों और ऑफिस स्टाफ को भेजने की बात कर रहा है जिसके चलते महिला काफी डरी हुई है जिससे परेशान होकर पीड़िता महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाई है । महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।