Hariyana to Tanakpur Train: हरियाणा से चंपावत जिले के टनकपुर तक चलेगी सीधी ट्रेन, यात्रियों का सफर होगा आसान, जानें क्या रहेगा रूट और शेड्यूल…
Hariyana to Tanakpur Train Time Table: उत्तर पश्चिम रेलवे उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए नई रेल सेवा शुरू करने की तैयारी में है जिसके चलते यात्रियों का सफर बेहद आसान होता हुआ नजर आने वाला है। दरअसल इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम से चंपावत जिले के टनकपुर को जोड़ा जा रहा है जिसके तहत गुरुग्राम से टनकपुर के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने वाली है जिसका लाभ यात्री जल्द ही उठाते हुए नजर आने वाले हैं। इस ट्रेन के लिए रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बताते चले इस ट्रेन के संचालन से हरियाणा और उत्तराखंड के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े :Pune tanakpur train Schedule: पुणे से टनकपुर के लिए शुरू हुई मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन
बता दें नई रेल सेवा ट्रेन का खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंगस, फुलेरा, किशनगढ़, व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव होगा जिससे रेवाड़ी, नारनौल और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी अधिक लाभ होगा।
०टनकपुर से दौराई के बीच शुरू होने वाली रेल सेवा सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी जिसकी जानकारी उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने देते हुए बताया की ट्रेन संख्या 15092 का संचालन 30 मार्च से टनकपुर से दौराई के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा।
० वहीं ट्रेन का संचालन शाम 6:20 बजे होगा, जो अगले दिन 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या 15091 दौराई से 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।