Belbaba haldwani scooty accident: बेटी को परीक्षा दिलाने हल्द्वानी आ रही मां की सड़क हादसे में गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम..
harshita mother geeta of rudrapur gone daughter railway exam Gaulapar died in scooty accident belbaba haldwani uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर हल्द्वानी अपनी मां के साथ पेपर देने आ रही युवती की माँ सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Chamba bus accident tehri: टिहरी चम्बा में भीषण बस हादसा, 2 की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की निवासी 51 वर्षीय गीता सिंह पत्नी रंजीत बहादुर बीते बुधवार को अपनी बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी आ रही थी। दरअसल गीता की बेटी हर्षिता की गौलापार के विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा थी जिसके कारण दोनों मां बेटी साथ में जा रहे थे।
रेलवे की परीक्षा देने जा रही थी हर्षिता तभी हो गया हादसा
इस दौरान स्कूटी हर्षिता चला रही थी। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी बेलबाबा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई , जिसके कारण दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने दोनों को एसटीएच अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया। वही हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। महिला की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे में है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।