Nainital rain alert school closed today नैनीताल में रेड अलर्ट: 30 जून को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, कंट्रोल रूम अलर्ट पर – जानिए पूरा आदेश
Nainital rain alert school closed today इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां भारी बारिश की आंशका को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल जिले के सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार 30 जून को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… कल यानी सोमवार 30 जून को नैनीताल जिले में संचालित बारहवीं कक्षा तक के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रूपिन नदी में समाई जीप, छत पर चढ़ गया चालक Uttarkashi rain news today
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश Nainital rain alert today
इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने आज दोपहर 1:30 बजे जारी बुलेटिन में 30 जून को नैनीताल जनपद में “भारी से अत्यंत भारी वर्षा” की चेतावनी (Red Alert) दी है। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए घोषणा की है कि सोमवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालय (कक्षा 1-12) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक दिन के लिए बंद रहेंगे। सुरक्षा कारणों से छात्रों का अवकाश रहेगा, लेकिन प्रधानाचार्य, शिक्षक व कार्यालय-कर्मचारी निर्धारित समय पर संस्थान में उपस्थित रहेंगे; अनुपालन न करने पर कार्रवाई तय है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रूपिन नदी में समाई जीप, छत पर चढ़ गया चालक Uttarkashi rain news today
आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इसके साथ ही जिलाधिकारी वंदना ने सभी अधिकारियों, सड़क निर्माण विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए मलवा आने से बंद सड़कों को तत्काल खुलवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अति आवश्यकीय आपातकालीन परिस्थितियों हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ज़रूरी हेल्पलाइन
टोल-फ्री 1077
जिला आपदा कंट्रोल रूम: 05942-231178, 231179, 231181
मोबाइल आपदा हेल्पलाइन: 84330-92458
अफ़सरों के मोबाइल बंद नहीं होंगे
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मानसून अवधि में किसी अधिकारी का फ़ोन स्विच-ऑफ़ नहीं मिलेगा। आपदा सूचना मिलते ही तत्काल रिस्पॉन्स अनिवार्य है। साथ ही जिलाधिकारी वंदना ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में गैर-ज़रूरी सफ़र टालें, नदी-नालों से दूर रहें और आधिकारिक अलर्ट पर नज़र रखें। किसी भी आपात स्थिति में ऊपर दिए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag में टूटा पुल जान जोखिम में डाल परीक्षा देने पहुंचे युवा Uttarakhand rain PCS Exam