Connect with us
heli service will be start from haldwani to kainchi dham helicopter fare will 1000 rs and journey completed within 3 minutes uttarakhand news live
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani kainchi dham helicopter)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: अब हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर से भी जा सकेंगे कैंची धाम महज 3 मिनट में पूरा होगा सफर

Haldwani kainchi dham helicopter: हल्द्वानी से कैंची धाम की हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, खर्च करने होंगे महज 1000 रुपए...

heli service will be start from haldwani to kainchi dham helicopter fare will 1000 rs and journey completed within 3 minutes uttarakhand news live: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडती है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। लेकिन इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खास योजना तैयार की है जिसके तहत हल्द्वानी से हवाई सफर के जरिए सीधे कैंची धाम पहुंचा जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसका किराया भी लगभग तय हो चुका है।

यह भी पढ़े :Kainchi Dham Traffic Divert: कैंची धाम मेले को लेकर 15 जून तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट

Haldwani to kainchi dham heli service: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं में हवाई सेवाओं को लगातार मजबूती प्रदान की जा रही है। जिसके चलते नैनीताल जिले के हल्द्वानी से रोजाना करीब 150 यात्री पिथौरागढ़ मुनस्यारी अल्मोड़ा चंपावत बागेश्वर के लिए सफर कर रहे हैं। हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अब नैनीताल जिले के हल्द्वानी से भवाली स्थित कैंची धाम की हवाई यात्रा सिर्फ 3 मिनट में पूरी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हेरीटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के बेस मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि कैंची धाम को लेकर सबसे अधिक डिमांड आ रही है।

हवाई सेवा से कैंची धाम के दर्शन होंगे आसान

ऐसे में जिला प्रशासन से कैंची में हेलीपैड की जगह मांगी गई है, मंजूरी मिलते ही शटल सेवा की तरह हवाई सेवा से कैंची धाम के दर्शन हो सकेंगे। इस नए हवाई रूट का किराया हजार रुपए के आसपास रह सकता है। इसके संबंध में कंपनी प्रबंधन और प्रदेश सरकार के बीच बातचीत के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। बताते चलें पिथौरागढ़ धारचूला के बीच भी नया सर्किट बनाकर हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक हवाई सेवाओं पर विशेष तौर पर जोर दिया जा रहा है जिससे लोगों की राह चंद मिनटों में आसान हो सकेगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!