Himgiri express Time Table : 3 साल बाद 6 अप्रैल से फिर से दौड़ेगी हिमगिरी एक्सप्रेस, शेड्यूल हुआ जारी.. Himgiri express Time Table : उत्तराखंड के समस्त रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 6 अप्रैल से 3 साल बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन अब फिर से शुरू होने वाला है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर के देहात और उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि इस बार हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा जिससे यात्रियों को जम्मूतवी और हावड़ा के बीच पडने वाले स्टेशनों पर जाने से राहत मिलेगी। गौर हो कि हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव करीब 3 साल से रुड़की में बंद था जबकि रुड़की रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में दर्ज है। जिसके कारण केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना का भी हिस्सा रुड़की में बना है जहाँ पर मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाली 40 से अधिक जोड़ी ट्रेन चलती है इतना ही नहीं बल्कि यहां पर 2000 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट कई ट्रेनें रद्द देखिए सूची……
बता दें पूर्व से ही जम्मू और हावड़ा के लिए काफी यात्री है लेकिन सियालदह व पंजाब मेल एक्सप्रेस में टिकट फुल होने पर यात्री सफर नहीं कर पाते थे। त्योहार सीजन और धार्मिक स्थल के अलावा कामकाजी लोग भी इन रूटों पर आवागमन करते हैं जिन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू करने की मांग उठी थी जिसके बाद हिमगिरी एक्सप्रेस को रुड़की में ठहराव के लिए हरी झंडी मिली जिसका आदेश नई दिल्ली मुख्यालय ने जारी किया। बता दें जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, बक्सर, पटना और हावड़ा आदि स्टेशन के यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से राहत मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन ट्रेन का संचालन अपडाउन रहेगा जबकि ट्रेन जम्मूतवी और हावड़ा तक करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। 6 अप्रैल को जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली 2332 (जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 7:38 बजे पहुंचकर 07:40 बजे रवाना होगी। पांच अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से चलने वाली 12331 (हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी जिसके लिए दो मिनट का ठहराव होगा।