Berinag murder case today : पहाड़ में होली के दिन हो गया बड़ा हत्या कांड, भाई ने ले ली भाई की जिंदगी, एक हफ्ते पहले ही होली मनाने अपने गांव आया था हत्यारोपी बड़ा भाई ….
Berinag murder case today: आमतौर पर शांत समझी जाने वाले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराधिक प्रवृत्ति किस कदर हावी हो रही है इसका अंदाजा पहाड़ों से लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं से आसानी से लगाया जा सकता है। रिश्तों को कलंकित करने वाली ऐसी एक दुखद खबर आज फिर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है। जहां छलड़ी के दिन बीते शनिवार को बेरीनाग तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नाघर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस नृशंस हत्याकांड से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और 8 माह के मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। हत्याकांड का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Nainital car accident: नैनीताल कार का टायर फटने से चली गई पति-पत्नी की जिंदगी
Berinag Pithoragarh news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बनकोट के पास स्थित नाघर बटगेरी गांव निवासी बालम मेहता और नरेंद्र मेहता बीते शनिवार को घर के बाहर बैठे थे। बताया गया है कि इसी दौरान नरेंद्र और बालम की किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ ही देर में यह बहस इतनी बढ़ गई हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके कुछ ही देर बाद बालम अपने किचन में रखा हुआ चाकू लेकर आया और उसने अपना आपा खोते हुए छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू घोंप दिया। नरेंद्र की चीख सुनकर वहां मौजूद घर के अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में घायल नरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह मेहता को बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी बालम मौके से फरार है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस विभाग की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: बागेश्वर के गरुड़ सैलानी गांव में मकान ध्वस्त होने के कारण सात लोग दबे मलबे में…
Berinag Pithoragarh hindi news live इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नरेन्द्र और बालम का परिवार गांव में संयुक्त रूप से रहता है। मृतक नरेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दो साल पहले ही उसकी शादी कपकोट से हुई थी। उसका एक 8 महीने का बेटा भी है। जबकि हत्यारोपी बालम हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बताया गया है कि वह एक हफ्ते पहले ही परिवार के साथ होली मनाने अपने घर आया था। इस मामले में जहां मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर सौंपी है वहीं हत्यारोपी बालम ने इसे एक हादसा बताने की कोशिश की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि नरेंद्र की मौत के बाद बालम पूरी तरह टूट और सहम गया था। चाकू मारने के बाद भाई की चीख सुनते ही वह अन्य परिजनों के साथ नरेंद्र को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़ा हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों के पूछने पर उसने इसे एक हादसा बताते हुए कहा कि छत से गिरने के कारण नरेंद्र के सीने में सरिया घुस गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में होली के दिन भीषण सड़क हादसा एक बच्चे की गई जिंदगी