Rishikesh News News Hindi : पति से हुआ झगड़ा तो महिला ने चौथी मंजिल से कूदने का किया प्रयास, कई देर तक लटकी रही महिला बालकनी से , बमुश्किल बची जान...
Rishikesh News News Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला बालकनी से लटकी हुई नजर आ रही है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इतना ही नहीं बल्कि काफी देर तक महिला को बालकनी से लटका देखा जा रहा है जिसकी जान बमुश्किल बच पाई है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है जो आजकल काफी चर्चाओं में बना हुआ है जिसे अभी तक कई सारे लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के आमबाग विस्थापित क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपनी बालकनी से लटकी हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि यह वीडियो करीब 15 से 16 दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में फ्लैट की चौथी मंजिल पर रह रहे दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर गुस्साई पत्नी ने फ्लैट की बालकनी से कूदने का प्रयास किया हालांकि उसके पति ने उसके दोनों हाथ पकड़कर उसे कूदने से बचा लिया। बताते चले यह मामला दिन के समय का है इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया था। वो तो गनीमत रही की महिला को उसके परिजनों ने ऊपर खींचकर बचा लिया अन्यथा उसकी जिंदगी जा सकती थी।