Holi 2025 date: पूरे देश भर में 14 मार्च को मनाई जाएगी होली, जबकि कुमाऊं मंडल में 15 को छलडी, बोर्ड के परीक्षार्थियों का हिंदी का पेपर.. Holi 2025 date : उत्तराखंड मे होली पर्व को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार की ओर से होली का अवकाश आगामी 14 मार्च को घोषित किया गया है जबकि कुमाऊँ मंडल में 15 मार्च को होली मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है यानी 15 मार्च को जब कुमाऊं मंडल के अधिकतर जिलों में होली खेली जा रही होगी उस दौरान CBSE बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी हिंदी का पेपर देने जा रहे होंगे। आपको बता दें कि नैनीताल जिले की जिलाधिकारी ने 15 मार्च को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है लेकिन जहां बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं वहां चलती रहेगी।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: विद्यार्थी ध्यान दें, अब साल में दो बार होंगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं….
बता दें आगामी 14 मार्च को पूरे देश भर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भी होली खेली जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार ने 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया है लेकिन पर्व निर्णय सभा ने कुमाऊं मंडल में 15 मार्च को होली का त्यौहार मनाने का फैसला किया है। यानी 15 मार्च को जब मण्डल के अधिकतर जिलों में होली खेली जा रही होगी उस दौरान सीबीएसई बोर्ड के कक्षा बारहवीं के छात्र परीक्षा देने जा रहे होंगे। जिस पर निर्णय सभा की ओर से तर्क दिया गया है की पूर्णिमा के दिन होली नहीं खेली जाती है। इसलिए यहां पर होली चैत्र के पहले दिन मनाने के लिए कहा जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि उनकी ओर से कहा गया है कि 14 मार्च को दोपहर 12:25 बजे के बाद होली मनाई जा सकती है। बताते चले पिछले कुछ वर्षों से उत्तराखंड में एक त्यौहार को दो-दो दिन मनाने की प्रथा चल पड़ी है जिसके कारण होली भी इसी की भेंट चढ़ गई है। वहीं लोगों मे अभी भी होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बताते चलें 15 मार्च को छलडी मनाने का फैसला लिया गया है जबकि 15 मार्च को सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक कुमाऊँ मंडल में सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षा होनी है। जिस पर बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि जब सभी होली मना रहे होंगे तो उनके बच्चे कैसे परीक्षा देने जाएंगे क्योंकि तब सड़कों पर होली का हुड़दंग बरकरार रहता है। इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल जिले में सीबीएसई के 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।