Connect with us
Uttarakhand news: Homestay In Chamoli by Rajendra Singh Negi for self employment
Image : social media ( Homestay In Chamoli Uttarakhand)

UTTARAKHAND NEWS

चमोली के राजेंद्र सिंह नेगी ने होम स्टे को बनाया स्वरोजगार बोले पलायन रोकने में कारगार

Homestay In Chamoli Uttarakhand  : राजेंद्र सिंह नेगी ने तीन दशक पहले उर्गम घाटी में की थी होमस्टे की शुरुआत, पलायन रोकने में बन रहे कारगार

Homestay In Chamoli Uttarakhand : उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय जिलों के ग्रामीण लोगों ने प्रदेश में रहकर ही रोजगार के विभिन्न अवसर उत्पन्न किए हैं जिसके चलते वर्तमान में राज्य के अधिकांश जिलों में अधिक संख्या में होम स्टे संचालित किए जा रहे हैं जिससे लोगों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। इसी बीच चमोली जिले की उर्गम घाटी के देवग्राम के निवासी राजेंद्र सिंह नेगी ने बीते तीन दशक पहले होम स्टे का संचालन शुरू किया था जिसकी बदौलत आज जिले में होम स्टे का क्रेज इतना अधिक बढ़ गया है कि यहाँ पर हजार से अधिक होम स्टे संचालित हो रहे हैं जिसमें जिला पर्यटन विभाग में लगभग 750 होम स्टे संचालकों ने पंजीकरण कराया है। बताते चले प्रदेश में होम स्टे संचालन के जरिए कुछ हद तक पहाड़ों से पलायन रुका है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand homestay scheme: उत्तराखंड में होम स्टे चलाने वालों को मिलेंगे 60 हजार रुपए

बता दें वर्ष 1992 में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को हेलंग से उर्गम घाटी तक 15 किलोमीटर पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी जिसके चलते क्षेत्र में उस दौरान पर्यटकों के ठहरने के लिए कोई साधन मौजूद नहीं था। राजेंद्र सिंह नेगी बचपन से ही पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते थे जिन्होंने सीमित संसाधनों में ही घाटी में होमस्टे की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने होम स्टे से क्षेत्र के 15 युवाओं को पोर्टल गाइड के रूप में रोजगार देना भी शुरू किया है। राजेंद्र सिंह नेगी बताते हैं कि होमस्टे पलायन रोकने में काफी हद तक सही साबित हो रहा है जिसके तहत जिले में कई युवा होम स्टे से हजारों का कारोबार कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ज्योतिर्मठ, दशोली, गैरसैंण, कर्णप्रयाग क्षेत्र में होमस्टे का क्रेज काफी बढ़ा है। बताते चले उर्गम घाटी में कल्पेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही योग ध्यान बद्री फ्यूंलानारायण और वंशीनारायण तीर्थस्थलों के साथ ही रुद्रनाथ ट्रेक और भनाई बुग्याल ट्रेक हैं जहाँ पर वर्षभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है जिसके तहत बुग्याल ट्रैक पर रेन शेल्टर निर्माण के लिए पर्यटन निदेशालय की ओर से 97.28 लाख भी स्वीकृत हुए हैं । इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना के अंतर्गत उनके प्रयासों से 8 गांव को सूचीबद्ध किया गया है।

प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राजेंद्र सिंह नेगी को किया सम्मानित

चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंचे डॉक्टर धन सिंह रावत ने देवग्राम के पर्यटन व्यवसायी राजेंद्र सिंह नेगी को पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया है। वहीं बीते शनिवार को प्रभारी डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिला सभागार में उन्हें प्रशस्ति पत्र और शौल ओढाकर सम्मानित किया। बताते चले प्रदेश में होमस्टे योजना को सरकार की ओर से भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए सरकार लोगों की कुछ हद तक आर्थिक सहायता भी कर रही है। प्रदेश में होम स्टेज योजना के तहत लोगों को अच्छी खासी आय अर्जित हो रही है जिसके चलते उन्हें रोजगार की तलाश में विभिन्न शहरों की ओर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!