Connect with us
Hospitals become showpiece referral centers, Bageshwar pregnant woman sonia died in almora uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Bageshwar pregnant women news)

UTTARAKHAND NEWS

Almora news: पहाड़ में अस्पताल बने रेफरल सेंटर बदहाल सिस्टम के चलते बागेश्वर प्रसूता की गई जिंदगी

Bageshwar pregnant women news  : अस्पताल बनकर रह गए मजाक, रेफरल सेंटर के चक्कर में गई प्रसूता की जिंदगी…

Hospitals become showpiece referral centers, Bageshwar pregnant woman sonia died in almora uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मे स्थित अस्पताल सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। जिसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके कारण अभी तक कई सारे लोगो की जिंदगी तक जा चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर प्रसूता की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :नैनीताल नानकमत्ता से लौट रही बस खाई में गिरी, युवती की मौत शराबी चालक नींद में दौड़ा रहा था बस

Almora pregnant women news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले की 24 वर्षीय सोनिया को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन तुरंत बागेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान सोनिया ने अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद रक्तस्राव बढ़ने पर उसकी हालत बिगड़ गई। हालांकि इस दौरान डॉक्टर भी सोनिया का उपचार नहीं कर पाए जिसके बाद उन्होंने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोनिया रात की ठिठुरती हवा और खतरे से भरा सफर करती रही जो अंत मे उसे भारी पड गया। सोनिया के पति राजेश कुमार ने बागेश्वर अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। रात के डेढ बजे जब सोनिया के परिजन अल्मोड़ा पहुंचे तो उन्हे उम्मीद थी कि सोनिया ठीक हो जाएगी लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया मगर उपचार के दौरान सोनिया की जिंदगी चली गई।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!