House map approval Uttarakhand: भवन निर्माण हेतु अब नहीं करना होगा अधिक इंतजार मात्र 15 दिनों के भीतर नक्शे होंगे पास
भवनों के निर्माण हेतु नक्शा पास कराने के लिए आपको लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा जी हां अब मात्र 15 दिनों के भीतर आवासीय भवन के नक्शे पास कर दिए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार नक्शों की पूरी प्रक्रिया व्यावहारिक व सरल होनी चाहिए, इसलिए इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा।बीते दिन सचिवालय में हुई बैठक मे आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से सशक्त उत्तराखंड 2025 से संबंधित कार्ययोजना, संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रतिवर्ष राज्य में आने वाले लाखों पर्यटकों, श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएंगी।(House map approval Uttarakhand)
नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए ताकि स्वच्छ-सुंदर देवभूमि का संदेश देश दुनिया में जाए। वही सीएम द्वारा आवास एवं शहरी विकास विभाग को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए। जिलों में नगर निकाय से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग हेतू मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे जाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी द्वारा विकास प्राधिकरणों के माध्यम से आवासीय भवनों के नक्शों की स्वीकृति की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने तथा आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिन के भीतर स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न प्राधिकरणों के मध्य आपसी समन्वय बनाने तथा आवासीय योजनाओं का मास्टर प्लान तैयार करने में हितधारकों को भी सहयोगी बनाने पर बल दिया। म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शहरी आजीविका सुधार के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन, स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री आवास शहरी, शहरों के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यावरण के लिए पार्कों के निर्माण, ओपन जिम जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।