IAS Aanand Vardhan chief secretary Uttarakhand : आगामी 31 मार्च को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल हो रहा समाप्त, वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... IAS Aanand Vardhan chief secretary Uttarakhand : उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल आगामी 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है वहीं इस बार वह इस जिम्मेदारी को दोबारा निभाए जाने के इच्छुक नहीं मानी जा रही है जिसके चलते शासन में तैनात अपर सचिव आनंद वर्धन को नए मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जिसको लेकर बीते मंगलवार को राधा रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट की। वहीं वरिष्ठता के आधार पर आनंद वर्धन के मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand chief secretary उत्तराखण्ड कौन बनेगा नया मुख्य सचिव, इन नामों पर हो रहा विचार
बता दें आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी है जो वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर तैनात है जिसके तहत उनके मुख्य सचिव बनने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि आधिकारिक सूत्र भी आनंद वर्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की आशंका जता रहे हैं। जिसके लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्धता हो गई है लेकिन आनंद वर्धन उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर ना जाने की बात कही थी। हालांकि आनंद वर्धन के बाद दो आईएएस अधिकारी हैं जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि अभी पूरी नहीं हुई है। जिसमें 1997 बैच के प्रमुख IAS आरके सुधांशु और 1997 बैच के IAS अधिकारी एल फेनई का नाम शामिल है। देखा जाए तो मुख्य सचिव के पद के लिए सेवा की न्यूनतम अर्हता 30 वर्ष की होती है और इस समय 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन यह पात्रता पूरी कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किसे अगले मुख्य सचिव के तौर पर चुनती है। बताते चले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार 6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है और अब तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है।