Prateek Jain DM Rudraprayag: आपदा के बाद एक्शन में नजर आए रुद्रप्रयाग के DM प्रतिक जैन, पैदल सफर कर जाना आपदा पीड़ितों का हाल…
IAS officer prateek jain DM of Rudraprayag activeness During basukedar cloudburst reached ground zero with team: उत्तराखंड में बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले समेत चमोली , टिहरी जिले में बादल फटने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों के आपदा में घर तक तबाह हो गए ।वही आपदा के बीच रुद्रप्रयाग जिले के डीएम प्रतीक जैन अपनी सक्रियता के कारण एक्शन में नजर आए जो पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों मे पहुंचे जहाँ पर उन्होंने आपदा पीड़ितों का हाल जानकर उन्हे संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े :Uttarakhand cloudburst today: उत्तराखंड के 3 जिलों में बादल फटा, रूद्रप्रयाग चमोली टिहरी में तबाही
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के डीएम प्रतीक जैन शुरू से ही अपने कार्यों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। इसी बीच बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार मे बादल फटने के कारण ताल जामण मे हुए नुकसान व लोगों का हाल जानने के लिए डीएम प्रतीक जैन अधिकारियों के साथ बड़ेथ डूंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार कर ताल पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों से देर रात तक हालातो की जानकारी ली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताल जामण पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर अवगत कराया की विषम परिस्थितियों में प्रशासन उनके साथ है जिसके लिए प्रशासन के स्तर से आवश्यक मदद की जा रही है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों को सड़क व पैदल मार्ग को दुरुस्त किए जाने समेत तात्कालिक तौर पर आवश्यक खाद्य सामग्री समेत जरूरी सामग्री ग्रामीण तक भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।