Connect with us
Uttarakhand news: IAS Prateek Jain Biography- new DM of Rudraprayag 2018 batch Officer
Image : social media ( IAS Prateek Jain Biography)

UTTARAKHAND NEWS

IAS Prateek Jain Biography: रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन का जीवन परिचय

IAS Prateek Jain Biography   : रुद्रप्रयाग जिले के यंगेस्ट नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पदभार ग्रहण करते ही सम्भाला जिले का जिम्मा, 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं प्रतीक जैन...

IAS Prateek Jain Biography- DM Rudraprayag  : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले को नए जिला अधिकारी के तौर पर 2018 बैच के IAS अधिकारी प्रतीक जैन मिले है जिन्होंने पदभार ग्रहण करते ही अपने जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाना शुरू कर दिया है जिसके चलते वे नवनियुक्ति के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा कर बाबा केदार का आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा कर जमीनी स्थिति का निरीक्षण भी किया। बताते चले प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग जिले के यंगेस्ट जिलाधिकारी है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं वहीं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। रुद्रप्रयाग की जनता को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं कि वह अपने दायित्व व जिम्मेदारियों का बखूबी से पालन करते हुए प्रत्येक नागरिक की समस्या को सुनकर उसका समाधान दिलाएंगे।

यह भी पढ़े :Shweta Nagarkoti IAS Biography: उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्वेता केरल में बनी SDM ..

IAS Prateek Jain Biography- DM Rudraprayag : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर में 25 जुलाई 1993 को जन्मे प्रतीक जैन वर्तमान में 32 वर्ष के हैं जो सिविल सेवाओं व अकादमिक उत्कृष्ट की ओर पहले से झुकाव रखते आ रहे है । दरअसल प्रतीक जैन वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी है जिन्होंने हरिद्वार जिले में मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ के रूप में अपनी सेवाएं भी दी है। इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2016 में प्रतीक जैन ने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की थी लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में उन्हें जगह नहीं मिल पाई जिसके कारण उसी वर्ष प्रतीक ने भारतीय वन सेवा (IFOS) परीक्षा उत्तीर्ण कर तीसरी रैंक हासिल की इतना ही नहीं बल्कि अपने दूसरे प्रयास में प्रतीक ने वर्ष 2017 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 86 वीं रैंक हासिल की । हालांकि इससे पहले प्रतीक ने एक साल तक भारतीय वन सेवा में अपनी सेवाएं दी।

जाने कहां से प्राप्त की शिक्षा ( prateek jain education) 

प्रतीक जैन ने बिडला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी से शिक्षा ग्रहण की जहां पर उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई ऑनर्स और एमएससी ऑनर्स बायोलॉजिकल साइंस 2011-16 में किया तथा वर्ष 2020 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की। हरिद्वार मे CDO के रूप में कार्यभार संभालने से पहले प्रतीक जैन 2019 दिसंबर से अगस्त 2020 तक जिले के डिप्टी कलेक्टर भी रहे इसके साथ ही उन्होंने 2 वर्ष तक नैनीताल जिले में डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम के रूप में भी कार्य किया और अब 21 जून 2025 को उन्हे रुद्रप्रयाग जिले के जिला अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी मिली है।

जाने कौन है प्रतीक जैन की जीवन संगिनी  ( prateek jain’s life partner) 

प्रतीक जैन की पत्नी अक्षिता अग्रवाल है जिन्होंने वर्ष 2016 में भारतीय वन सेवा IFOS परीक्षा में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की और इसी वर्ष वो यूपीएससी सीएसई के साक्षात्कार चरण में पहुंचकर सार्वजनिक सेवा मे चयनित हुई।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!