Uttrakhand Panchayat latest News : प्रदेश के लोगों के लिए जरूरी सूचना, यदि निकाय चुनाव मे आजमा चुके हैं किस्मत तो गाँव मे पंचायत चुनाव मे ना आजमाएं किस्मत नामांकन हो सकता है निरस्त...
Uttrakhand Panchayat latest News : उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शहरों के लोग भी गांव में पंचायत चुनाव की दावेदारी पेश करने के लिए शहरों से गांव की ओर रुख करने लगे हैं। इसी बीच उन लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है कि जो लोग निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन अब वो निकाय चुनाव में हार के बाद गांव से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं तो ऐसे लोगों की विपक्ष व्यक्ति की ओर से शिकायत मिलने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है। ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि गांव से चुनाव लड़ने वाले लोगों ने निकाय क्षेत्र की वोटर लिस्ट से पहले ही अपना नाम कटवा लिया होगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Elections: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इन क्षेत्रों में ससुर की विरासत संभालेंगी बहुएं..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कई जिलों में पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों में ऐसे नाम शामिल है जो पहले ही निकाय क्षेत्रों में चुनाव में भागीदारी कर चुके हैं और अब वह ग्रामीण क्षेत्र की ओर रुख करने लगे हैं जिसके बाद आयोग के सचिव राहुल गोयल की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट 2016 के तहत नियम अनुसार कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।
जाने क्या कहा राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष सुशील कुमार ने ( Uttrakhand Panchayat latest News)
राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति पंचायत चुनाव में भागीदारी कर सकता है जिसका नाम वोटर लिस्ट में है वहीं संबंधित व्यक्ति के दो जगह नाम शामिल होने का विषय अलग बताया गया है जिसके संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर जांच की जाती है और इस जांच के आधार पर सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।