Connect with us
IMA dehradun training accident cadet balu S of kerala died during swiming training uttarakhand news today
Image : सांकेतिक फोटो ( IMA Dehradun Training News)

UTTARAKHAND NEWS

IMA Dehradun News: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में तैराकी के दौरान कैडेट की गई जिंदगी

IMA Dehradun Training News  : भारतीय सैन्य अकादमी में दर्दनाक हादसा, तैराकी प्रशिक्षण के दौरान गई कैडेट की जिंदगी...

IMA dehradun training accident cadet balu S of kerala died during swiming training uttarakhand news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय सैन्य अकादमी IMA मे तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल मे डूबने से एक कैडेट की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले इससे पहले भी आईएमए में सैनिक प्रशिक्षण के दौरान ऐसी कई सारी घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई कैडेट्स की जिंदगी गई है।

यह भी पढ़े :Champawat news:टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा अल्मोड़ा के इंजीनियर समेत 2 की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केरल के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले 33 वर्षीय बालू एस भारतीय सैन्य अकादमी IMA मे कैडेट थे। दरअसल बीते गुरुवार को बालू तैराकी प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल में उतरे थे,लेकिन तभी वह अचानक से स्विमिंग पूल में डूबने लगे। जैसे ही अन्य कैडेट्स ने यह हादसा घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत बालू को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला लेकिन तब तक बालू की जान जा चुकी थी।

स्पेशल कमिशंड ऑफिसर के तौर पर चयन हुआ था बालू का

बताते चले कैडेट बालू का आर्मी कैडेट कॉलेज एसीसी के माध्यम से स्पेशल कमिशंड ऑफिसर के तौर पर चयन हुआ था। चयन के बाद IMA मे उन्हे कड़ा सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा था। हादसे की सूचना मृतक बालू के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। IMA प्रबंधन ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं हादसे की पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

एससी के कैडेट ट्रेनिंग पूरी करने के बाद चौथे वर्ष में होते है IMA से पास आउट

आपको जानकारी देते चले एससी के चयनित कैडेट 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री के साथ सैन्य प्रशिक्षण पूरा करते हैं इसके बाद चौथे वर्ष में वो आईएमए के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अंतिम ट्रेनिंग पूरी करके पास आउट होते हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!