यूट्यूब से क्यों हटाया गया इंदर आर्य का सुप्रसिद्ध गीत गुलाबी शरारा जिसने विदेशों में भी मचाई धूम
Published on
Gulabi Sharara Strike YouTube: देश विदेश के लोगों को जिस पहाड़ी गीत ने थिरकने को मजबूर किया था और हर किसी की जुबां पर बस यही गीत सुनने को मिलता था जी हां हम बात कर रहे हैं तेजी से ट्रेंड में आए कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा की जिसको यूट्यूब से हटा दिया गया है। यह खबर आपके लिए जितनी चौंकाने वाली है उतनी ही इसके गायक इंद्र आर्य के लिए भी जिन्होंने इस गीत के लिए बहुत मेहनत की थी। इंदर आर्य के सुप्रसिद्ध गीत को कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने के बाद से गुलाबी शरारा को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है। अगर गीत के हटाएं जाने के कारणों पर जाएं तो एक पुराने पहाड़ी गीत से इसकी धुन मिलना बताया जा रहा है। इसके बाद से इंदर आर्या के इस सुप्रसिद्ध गीत को स्ट्राइक दे दी गई। यह भी बताया जा रहा है कि गीत कोई गढ़वाली है और उसकी कुछ धून गुलाबी शरारा से मिलती है।
यह भी पढ़िए: इंदर आर्य: कभी होटल में करते थे शेफ की नौकरी, गुलाबी शरारा ने दिलाई देश विदेश में पहचान
क्या अपने ही उत्तराखंड के लोग अपने पहाड़ के गायक को उभरता हुआ देखना पसंद नहीं करते हैं? क्या देश विदेश में उत्तराखंड की बोली भाषा का डंका बजाने वाले इस गीत को इस तरह स्ट्राईक देना उचित है। तमाम तरह के सवालों की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ चुकी है। वहीं गायक इंदर आर्या ने भी गीत को हटाएं जाने पर अपना दुख सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया है कि किस तरह 140 मिलीयन लोगों का प्यार मिट्टी में मिला दिया गया है। उन्होंने इस गीत के लिए दिन रात मेहनत की थी और आज अपने ही लोगो को उनकी देश विदेश में फेम और सफलता नहीं पची।
Pauri Garhwal murder case: कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत...
Uttarkashi Roadways Bus accident : उत्तरकाशी से राजधानी देहरादून की ओर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,...
Tanakpur railway station champawat अमृत भारत योजना की आधुनिक तकनीकी से संवरेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन, करोड़ों...
Uttarakhand vande Bharat express train : हल्द्वानी के काठगोदाम से नहीं बल्कि लाल कुआं से संचालित...
Dehradun online food delivery : रात में ऑनलाइन खाना मंगाने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना,...
Uttarakhand CRC BRC vacancy 2025 : CRC – BRC के 1500 पदों पर होगी नियुक्ति, चतुर्थ...