Connect with us
Indian army assam rifles soldier Priyavrat Painuli rishikesh Marty in Manipur Uttarakhand News Today
फोटो सोशल मीडिया Priyavrat Painuli army Martyr

UTTARAKHAND NEWS

Priyavrat Painuli Assam rifles: ऋषिकेश के प्रियव्रत पैन्यूली मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद

Indian army assam rifles soldier Priyavrat Painuli rishikesh Marty in Manipur Uttarakhand News Today: मणिपुर में ड्यूटी के दौरान असम राइफल्स के जवान प्रियव्रत पैन्यूली शहीद, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 

Indian army assam rifles soldier Priyavrat Painuli rishikesh Marty in Manipur Uttarakhand News Today उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां के एक वीर सपूत मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। शहीद जवान का नाम प्रियव्रत पैन्यूली है। बताया गया है कि वे असम राइफल्स में तैनात थे जहां बीते रोज अचानक हृदयगति रुक जाने से उन्होंने वीरगति प्राप्त की। सोमवार देर शाम जैसे ही उनका पार्थिव शरीर ऋषिकेश स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा बह निकली। मंगलवार सुबह परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- Aasam rifles terror attack manipur: मणिपुर में असम राइफल्स पर आतकी हमला, 2 जवान शहीद

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के ऋषिकेश क्षेत्र के भट्टोंवाला निवासी प्रियव्रत पैन्यूली असम राइफल्स में तैनात थे। बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस पर उनके साथी जवानों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी शहादत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। बीते सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास पहुंचाया गया। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया गया, जहाँ पूरे सैन्य रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- Siachen avalanche army Marty: सियाचीन में हिमस्खलन 2 अग्निवीर सहित सेना के 3 जवान शहीद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!