cricketer Manish Pandey Bageshwar: भारतीय टीम के क्रिकेटर मनीष पांडे पहुंचे अपने पैतृक गांव बागेश्वर, हरज्यू मंदिर मे आयोजित बैसी पूजा में हुए शामिल..
indian cricketer Manish Pandey reached in his village bhiri kotgari harju temple mandir Bageshwar Uttarakhand latest news :देवभूमि उत्तराखंड में बॉलीवुड समेत भारतीय क्रिकेटरों का आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड समेत कई सारे सेलिब्रिटी मूल रूप से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखने वाले हैं, जो विशेष आयोजनों पर अक्सर उत्तराखंड पहुंचते रहते हैं। इसी बीच मूल रूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे इन दिनों अपने पैतृक गांव भीड़ी पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने देवी देवताओं के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
Indian cricketer Manish Pandey in his village bhiri Bageshwar:अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के भीडी गांव के निवासी व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे बीते 26 सितंबर को चौकोडी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके पिता कृष्णानंद पांडे और माता तारा पांडे तथा बहन अनीता और बहनोई नितेश भी गांव पहुँचे। बीते 27 सितंबर को मनीष पूरे परिवार के साथ मां कोकिला कोटगाड़ी मंदिर गए जहाँ पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोविंद बल्लभ पाठक समेत अन्य पुजारी ने उनकी पूजा अर्चना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया।
भीडी गांव पहुँचे मनीष पांडेय
इस दौरान रात को चौकोड़ी मे रुकने के बाद वो अपने गांव भीडी पहुँचे। इसके बाद बीते सोमवार को वो दफौट के हरु मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। जहाँ पर वो हरू देवता की बैसी(जागर) में शामिल हुए।आपको जानकारी देते चले चैत्र नवरात्र में उनका गांव में आने का प्रोग्राम था लेकिन उस समय वह नहीं आ सके लेकिन इस बार वह कोटगाड़ी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुए। बताते चले मनीष ने कक्षा तीन तक की शिक्षा गांव से ही प्राप्त की थी। गांव छोड़ने के बाद वह पहली बार अपने गांव दोबारा पहुंचे जिन्हें देखकर गांव के लोग बेहद प्रसन्न हुए। वहीं मनीष पांडे के साथ गांव के लोगों ने जमकर तस्वीर खिंचवाई।
IPL मे इतिहास रच चुके हैं मनीष पांडे
बागेश्वर जिले के रहने वाले मनीष पांडे IPL मे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खूब रन बना चुके है। इतना ही नही बल्कि मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी। इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे। मनीष पांडेय अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम मे जगह बना चुके है ।