UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand news: देहरादून पहुंची विश्व कप विजेता स्नेह राणा, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
By
Indian cricketer Sneh Rana reached dehradun after women world cup grand welcome jolly grant airport uttarakhand news live विश्वकप विजेता स्नेह राणा की दून वापसी पर गूंजे ढोल-नगाड़े, सीएम धामी ने की 50 लाख की घोषणा
Indian cricketer Sneh Rana reached dehradun after women world cup grand welcome jolly grant airport uttarakhand news live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत में उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का अहम योगदान रहा। भारतीय टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। शनिवार को जब स्नेह राणा देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं तो माहौल किसी जश्न से कम नहीं था। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूलों की वर्षा और जयघोष के बीच स्नेह मुस्कुराते हुए अपने गृह राज्य की सरजमीं पर पहुंचीं।
देहरादून की बेटी का भव्य स्वागत
आपको बता दें कि स्नेह राणा मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के सिनेोला गांव की रहने वाली हैं। उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने बताया कि स्नेह ने इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत की थी। कुछ समय पहले चोट लगने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि मजबूती से वापसी की और भारत को विश्व कप जिताया।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में स्नेह राणा ने कहा, “यह जीत पूरी टीम की कड़ी मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव यादगार रहा। उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाया और हमारी मेहनत की सराहना की।” उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई, की 50 लाख की घोषणा
आपको बता दें कि इससे पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को फोन पर बधाई दी और विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य सरकार स्नेह राणा को ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि “स्नेह राणा ने मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकाया है। उनकी सफलता राज्य की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सरकार खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: स्नेह राणा को CM धामी ने दी विश्व कप जीत की बधाई 50 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी किया सम्मान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी स्नेह राणा के घर पहुंचकर उनका स्वागत किया और विश्व कप में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा का प्रदर्शन इस बात का प्रतीक है कि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Sneh Rana Cricketer: उत्तराखंड की स्नेह राणा महिला प्रीमियर लीग WPL में दिखाएंगी दम, 75 लाख रूपए हुई धनवर्षा
स्नेह राणा बोलीं – “देश और उत्तराखंड का नाम ऊंचा रखना ही मेरा लक्ष्य”
मुख्यमंत्री और राज्यवासियों से मिले स्नेह के लिए आभार जताते हुए स्नेह राणा ने कहा— “यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे देश और उत्तराखंड की है। आने वाले समय में मैं और मेहनत करूंगी ताकि देश और प्रदेश का नाम और ऊंचा कर सकूं। उम्मीद है कि पहाड़ की और बेटियां भी खेलों में आगे आएंगी।”
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत को निकाला हार के मुँह से बाहर
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
