Virat Kohli Ayush Badoni: दिल्ली रणजी टीम के कप्तान होंगे आयुष बडोनी, आयुष की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली……
Virat Kohli Ayush Badoni: उत्तराखंड के होनहार प्रतिभावान युवा आज क्रिकेट की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है । इसी बीच समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां… बीते दिनों मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले आयुष बडोनी न केवल दिल्ली में आयोजित रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आए बल्कि उनके अंडर में विश्व के सबसे धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए। बता दें आयुष बडोनी उस क्षेत्र से उभर कर निकले हैं जहां पर कभी खेल का मैदान तक नहीं था। 25 साल के आयुष बडोनी की इस विशेष उपलब्धि ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस करवाया है जो उनकी खेल के प्रति मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आईपीएल में छाया पहाड़ का एक और लाल, आयुष ने अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा अर्धशतक
Ayush Badoni Tehri Garhwal बता दें मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के क्वीली के सिलोड गांव के रहने वाले आयुष बडोनी इस बार दिल्ली रणजी टीम के कप्तान होने वाले हैं जिनके अंडर मे विश्व के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली करीब 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल आज 30 जनवरी से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ वो प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। खास बात तो यह है कि वर्ष 2006 में जब विराट कोहली ने रणजी का डेब्यू किया था तब आयुष बडोनी सिर्फ 7 साल के थे और जब किंग कोहली ने वर्ष 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था तब आयुष बडोनी सिर्फ 12 साल के थे और उस समय वह दिल्ली की जूनियर टीम में शामिल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के धाकड़ गेंदबाज दीपक धपोला के “पहाड़ी दगड़िया” बने विराट कोहली
Ayush Badoni Ranji trophy captain बता दें कि आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 में दिल्ली में हुआ था जो बचपन से क्रिकेट खेलने के शौकीन थे। इतना ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में आयुष जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने क्रिकेट का सफर आसान करते गए। आयुष ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और उनके प्रदर्शन का कमाल था कि वह भारत की जूनियर क्रिकेट टीम में जगह बना पाए। इसके साथ ही आयुष को दिल्ली की रणजी टीम में भी जगह मिली और उनकी सफलता का ग्राफ लगातार आगे बढ़ता चला गया। आयुष ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम की ओर से खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को कई बार जीत दिलवाई। हालांकि आयुष को पिछले साल सितंबर महीने में दिल्ली प्रीमियर लीग ने एकदम चर्चा में ला दिया। बताते चलें डीपीएल के एक मैच में आयुष बडोनी ने 19 छक्के जड़े और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
यह भी पढ़ें- बाबा नीम करौली के भक्तों में शुमार हुए क्रिकेटर सुरेश रैना, कैंची धाम पहुंच लिया आशीर्वाद