Connect with us
Uttarakhand news: Indian idol winner Pawandeep Rajan Accident News Today in up gajraula highway
Image : social media ( Pawandeep Rajan Accident News)

उत्तर प्रदेश

Pawandeep Rajan Accident: उत्तराखंड मूल के पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल…

Pawandeep Rajan Accident News  : सड़क हादसे का शिकार हुए इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप राजन , सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल..

Pawandeep Rajan Accident News  : उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी व प्रसिद्ध लोक गायक पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं जिसमें उन्हें गंभीर चोटे लगी है जानकारी के मुताबिक पवनदीप के साथ उनके अन्य साथी भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पवनदीप की एक्सीडेंट की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं वही सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: हल्द्वानी भीषण सड़क हादसे में अल्मोड़ा की युवती की गई जिंदगी…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी लोक गायक व इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप राजन बीते 4 मई की शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे जहां पर उन्हें अहमदाबाद में शो करना था वही आज 5 मई की सुबह वो अपने अन्य साथियों के साथ करीब 3:00 बजे दिल्ली लौट रहे थे तभी  उत्तर प्रदेश के गजरौला के पास उनकी कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर के पीछे घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस हादसे मे उनके साथ चंपावत के निवासी राहुल बोहरा और अजय मेहरा भी घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान कार को राहुल सिंह चला रहे थे। पुलिस की माने तो बीते रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा के लिए जा रहे थे तभी इस बीच चौपला चौराहा ओवर ब्रिज से कार जैसे ही नीचे उतरी तो हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे घुस गई जानकारी में सामने आया है कि चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी पड़ गई थी जिस कारण उनका वाहन से संतुलन बिगड़ गया था । तीनों घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वह तीनों को बेहतर उपचार के लिए अपने साथ नोएडा ले गए हैं। डॉक्टर का कहना है कि पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई है और उनके सिर में भी चोट लगी है। बताते चले पवनदीप राजन राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुके हैं इसके साथ ही वर्ष 2015 में उन्होंने द वॉयस इंडिया और 2021 में इंडियन आइडल का खिताब जीता था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in उत्तर प्रदेश

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!