Connect with us
Indigo air service crashes in Dehradun 12 flight cancel Jolly Grant Airport, advisory issued status update uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Indigo flight status update)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun Indigo flight status: देहरादून में भी इंडिगो की हवाई सेवा धड़ाम, 12 उड़ानें रद्द एडवाइजरी जारी

Indigo flight status update: इंडिगो की उड़ाने प्रभावित यात्री परेशान, 12 उड़ाने हुई रद्द, हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी…

Indigo air service crashes in Dehradun 12 flight cancel Jolly Grant Airport, advisory issued status update uttarakhand latest news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एयरपोर्ट पर उस समय सैकड़ो यात्री परेशान नजर आए, जब देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी 12 उडाने अचानक से रद्द कर दी। कंपनी के इस फैसले के कारण विभिन्न शहरों से देहरादून आने वाले व देहरादून से जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़े :Rachel Kaur flight: रशेल कौर ऑफिस जाने के लिए करती हैं फ्लाइट से सफर..

Jolly grant airport dehradun indigo flight status: आपको जानकारी देते चलें देहरादून एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ाने बीते 3 दिन से बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वहीं बीते शुक्रवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची इसके बाद हवाई यात्रियों को परेशान रहना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेट करने के समय को एयरपोर्ट ने बढ़ा दिया है। शुक्रवार की रात देहरादून एयरपोर्ट करीब रात के 12:00 बजे खुल रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो ने एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिस पर प्रशासन का दावा है कि सभी हवाई यात्रियों की मदद की जा रही है।

100 से अधिक यात्रियों की हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद ( dehradun breaking news)

शुक्रवार को 100 से अधिक यात्रियों की हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की गई जिसके कारण इंडिगो को अहमदाबाद, दिल्ली ,जयपुर ,हैदराबाद, , कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बंगलूरू, मुंबई से आने वाली 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। जबकि मुंबई, बंगलूरू और दिल्ली से आने वाली एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरपोर्ट पहुंची।

नए सुरक्षा नियमों की वजह से लड़खड़ाई इंडिगो ( dehradun news today)

बताते चलें डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एविएशन सेक्टर के लिए पिछले महीने एक नवंबर से नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) नियम लागू किए हैं। जिसका विमानन कंपनियों पर असर पड़ा है इतना ही नही बल्कि एफडीटीएल नियम लागू होने से इंडिगो के सामने क्रू की समस्या तक खड़ी हो गई। इस नियम से सभी वाणिज्यिक उड़ानें बुरी तरह लड़खड़ा गई हैं।

देश मे 500 से ज्यादा उडाने निरस्त ( indigo airline dehradun news)

बताया जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो फिलहाल ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही है, जिससे इंडिगो की एक दिन में 500 से ज्यादा उडाने निरस्त हो चुकी है। यात्रियों और इंडिगो एयरलाइन की समस्या को देखते हुए DGCA ने पायलट ड्यूटी नियमों में राहत देते हुए पुराने निर्देश तुरंत प्रभाव से वापस लेने की घोषणा की है।

जानें क्या कहा DGCA ने इंडिगो को लेकर

DGCA( Directorate General of Civil Aviation ) ने आदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी नहीं दी जा सकती। एयरलाइन से प्राप्त शिकायत और संचालन में निरंतरता व स्थिरता बनाए रखने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि उडाने जल्द ही पटरी पर आ सके। गौर हो नवंबर में इंडिगो ने अपने नेटवर्क में कुल 1,232 उड़ाने रद्द की थी। जिस पर सरकार ने कहा कि वह एयरलाइन के ऑपरेशनल सुधार और यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!