Rachel Kaur flight news: सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रशेल कौर, ऑफिस जाने के लिए रोज करती है फ्लाइट मे सफर, सुपर यात्री कह रहे लोग….
Rachel Kaur flight news: भारतीय मूल की महिला रशेल कौर इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जिनके लाइफस्टाइल को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। दरअसल रशेल कौर मलेशिया की रहने वाली है जो हर दिन ऑफिस जाने के लिए फ्लाइट मे सफर करती है और लोग इन्हे सुपर यात्री कह रहे है । बताते चले रशेल कौर एयर एशिया कर्मचारी होने के कारण फ्लाइट से सफर करती है क्योंकि उन्हें टिकट पर भारी छूट मिलती है जो उनकी यात्रा किफायती और फायदेमन्द बनाती है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि वह हर दिन ऑफिस जाने के लिए फ्लाइट का प्रयोग करती है जिनकी मेहनत और संतुलन की तारीफ करते हुए कुछ लोग यह सोचकर चौक जाते हैं कि कोई रोज फ्लाइट से सफर कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा जल्द बॉलीवुड फिल्म में आ सकती है नजर…..
Rachel Kaur viral social media बता दें भारतीय मूल की महिला रशेल कौर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल रशेल कौर मलेशिया की रहने वाली है जो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में मैनेजर के पद पर तैनात है और वह मलेशिया से सिंगापुर तक का सफर फ्लाइट से करती है इतना ही नही बल्कि ऑफिस जाने के लिए वो रोजाना फ्लाइट से अपना सफर तय करती है। पहले वह हर महीने 474 डॉलर लगभग 42000 रुपये खर्च करती थी लेकिन अब उनका खर्च घटकर 316 डॉलर लगभग 28,000 रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- फिर उत्तराखंड पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी जमकर थिरके पहाड़ी गानों पर विडियो वायरल
Rachel Kaur unique journey जानकारी के मुताबिक रशेल कौर का दिन सुबह 4 बजे से शुरू होता है और वह 5:00 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलती है तथा 5:55 की फ्लाइट पकड़कर लगभग 7:45 बजे ऑफिस पहुंचकर रात 8:00 बजे घर आती है। रशेल अपनी उड़ान के समय म्यूजिक सुनती है और खुद के बारे में सोचती हुई नेचर का आनंद लेती है। फ्लाइट से उतरने के बाद वह पैदल 5 7 मिनट में अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं। बताते चलें रशेल कौर की दो बेटियां है जिनकी उम्र 11, 12 साल है । पहले रशेल क्वालालन्पुर में ऑफिस के पास किराए के घर में रहती थी जो काफी महंगा था इस दौरान रशेल सिर्फ हफ्ते में एक बार घर जा पाती थी। बच्चों से दूरी महसूस होने के कारण उन्होंने हर दिन फ्लाइट से ऑफिस आने जाने का फैसला किया ताकि वह रोज अपने बच्चों के साथ समय बिता सके।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़की देख BDO साहब ने कर दी सरेआम ऐसी हरकत video viral