Connect with us
Uttarakhand school inter College direct principal vacancy bharti 2025 latest update cancel news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand inter College principal bharti)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand principal bharti: उत्तराखण्ड इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त

Uttarakhand inter College principal bharti  : उत्तराखंड में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर लगा दूसरी बार ग्रहण, फिर निरस्त हुई भर्ती..

Uttarakhand school inter College direct principal vacancy bharti 2025 latest update cancel news today  : उत्तराखंड के सरकारी इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य के लंबे समय से 1385 पदों मे से 1184 पद खाली चल है। जिनमें से 692 पदों पर सरकार ने वर्ष 2022 में विभागीय सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया था। हालांकि राजकीय शिक्षक संघ ने तब इस भर्ती का कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन शुरू किया। जिसके तहत शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सरकार ने 29 सितंबर 2024 को लोक सेवा आयोग से होने जा रही चयन परीक्षा स्थगित कर दी थी। वहीं प्रधानाचार्य सेवा नियमावली में संशोधन होने के बाद शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग को भर्ती परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसके तहत 8 फरवरी 2026 को यह भर्ती होनी थी लेकिन एक बार फिर से इस भर्ती को टाला गया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand ITI Instructor bharti: रिजल्ट हुआ जारी पर कोर्ट में लंबित अनुदेशक भर्ती युवा परेशान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त कर अधर में लटका दिया है। इस मामले मे बीते गुरुवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने प्रधानाचार्य भर्ती के संबंध में लोक सेवा आयोग को पिछले साल अधियाचन भेजा था जिसे वापिस माँग लिया है। अधियाचन वापस मांगने के पीछे शिक्षकों के विरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में दिए उस फैसले को भी वजह बताया जा रहा है जिसमें एलटी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है।

15 अक्टूबर को भी भेजा गया था लोक सेवा आयोग को पत्र

इतना ही नहीं बल्कि इस मामले के सामने आने के बाद 15 अक्टूबर को भी सचिव ने लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा था। वहीं बीते गुरुवार को शिक्षा सचिव ने आयोग को दोबारा भेजे गए पत्र में कहा कि यह विषय अभी सरकार के विचाराधीन है। ऐसे में पहले इन पदों को भर्ती के लिए भेजा गया और अधियाचन वापस भेजने को कहा है। अब इस भर्ती के संबंध में सरकार भविष्य में जो भी निर्णय लेगी उसे आयोग को अवगत करा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर से लंबे समय से प्रधानाचार्य बनने की राह देख रहे कुछ शिक्षकों की उम्मीदें बिखर गई है।

परीक्षा कार्यक्रम हो चुका था तय, फिर लगी भर्ती पर रोक

बताते चलें पिछले वर्ष सितंबर 2024 में राज्य सरकार ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को बीच में ही रुकवा दिया था। जबकि इस बार भर्ती नियमावली मंजूर होने के बाद दोबारा भर्ती शुरू करने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग से अनुरोध किया गया था। जिसके लिए आयोग से दोबारा आवेदन मांगते हुए परीक्षा का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया था। भर्ती अगले साल फरवरी में प्रस्तावित होनी थी लेकिन एक बार फिर से इस पर रोक लग गई है।

कोई कर रहा सरकार के फैसले का समर्थन, तो कोई कर रहा विरोध

गौर हो प्रधानाचार्य का पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है, जिस पर सरकार बिना वजह इन पदों को सीधी भर्ती से भरने को तैयार थी। जबकि कुछ शिक्षक इस फैसले से ना खुश थे। जिस पर राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि अधियाचन वापस लेकर सरकार ने बहुसंख्य शिक्षकों की बात का सम्मान किया है। जबकि दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती शिक्षा हित में है। वर्तमान में सीनियरिटी विवादों की वजह से प्रमोशन से इन पदों को भरना संभव नहीं है। यदि सरकार भर्ती रुकाती है तो आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट की शरण भी ली जाएगी। हालांकि सरकार टीईटी पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर दोबारा कोई निर्णय लेगी।

इगास के दिन होगा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का घेराव

इस पूरे मामले में आगामी 1 नवंबर को यानी इगास के दिन शिक्षको ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं बल्कि इस भर्ती को लेकर शिक्षकों के भी दो गुट बन चुके है। कुछ शिक्षक इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो कुछ शिक्षक इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!