Connect with us
Uttarakhand news: IPS Abhinav kumar became new additional principle secretary of CM Pushkar DHAMI

PUSHKAR SINGH DHAMI

उत्तराखंड: तेज तर्रार आईपीएस अफसर अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अपर प्रमुख सचिव

नौकरशाही में बड़ा बदलाव तेज तर्रार आईपीएस अफसर अभिनव कुमार(IPS Abhinav Kumar) बने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अपर प्रमुख सचिव

अपर पुलिस महानिदेशक पद पर आसीन तेज तर्रार अफसर आईपीएस अभिनव कुमार (IPS Abhinav Kumar) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपर प्रमुख सचिव बनाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि राज्य गठन के बाद पहली बार कोई अपर प्रमुख सचिव पद बनाया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया। जिन्हे पूर्व मुख्य सचिव पद पर तैनात ओमप्रकाश की जगह दी गई। एक बात तो साफ है प्रदेश का नेतृत्व संभालते ही सबसे पहले नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया। तीरथ राज में नौकरशाही में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो पाया। मुख्य सचिव और जिलों के डीएम-पुलिस कप्तान बदले जाने की सिर्फ हवाई चर्चाएं भर रहीं।

वर्ष 2020 में आइजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार को उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे लेकिन डीजीपी बनने के बाद यह पद खाली हो गया था जिसके बाद आइजी अभिनव कुमार को अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा गया था ।

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!