uttarakhand itbp bharti 2023: उत्तराखण्ड के तीन सीमांत जिलों में आयोजित होगी आईटीबीपी की भर्ती रैली, युवा आफलाइन पंजीकरण करा हो सकेंगे सम्मिलित….
uttarakhand itbp bharti 2023
सैन्य क्षेत्रों में भर्ती होने की राह देख रहे उत्तराखण्ड के सीमांत जिलों के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी में विभिन्न पदों के लिए खुली भर्ती का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि यह भर्ती रैली राज्य के बॉर्डर वाले सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आयोजित होगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बीते 5 अक्टूबर शुरू हो गई है, जो 8 अक्टूबर तक चलेगी। बता दें कि इस भर्ती रैली में 18 से 23 वर्ष की आयु वाले युवा सम्मिलित हो सकते हैं। जिसके लिए युवाओं को आफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बात शैक्षिक योग्यता की करें तो आईटीबीपी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विघालय से 10वीं पास होना जरूरी है।
(uttarakhand itbp bharti 2023)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के 1383 पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी
Uttarakhand ITBP recruitment 2023: बात उत्तरकाशी जिले के युवाओं की करें तो इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने के इच्छुक युवाओं को आईटीबीपी कैंपस मातली में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा जबकि चमोली के इच्छुक युवा 5 से 8 अक्टूबर तक फर्स्ट आइटीबीपी वाहिनी जोशीमठ में तथा पिथौरागढ़ जिले के युवा 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बताया गया है कि पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात इन तीनों जिलों में आगामी 9से 14 अक्टूबर तक फिजिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा का परिणाम आगामी 18 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। बताते चलें कि अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी, ईएसएम, और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
(ITBP recruitment 2023 online apply date)
यह भी पढ़ें- Good News: 84 हजार पदों पर खुला सरकारी नौकरी का पिटारा उत्तराखंड युवा भी करें आवेदन…..