Pithoragarh ITBP Soldier News: अवकाश पर चल रहे आईटीबीपी के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, रोडवेज स्टेशन पर मिले मृत अवस्था मे, जाँच मे जुटी पुलिस…
Pithoragarh ITBP Soldier News : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर आइटीबीपी का जवान छुट्टी लेकर हल्द्वानी अपने घर के लिए निकला था लेकिन जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज बस अड्डे के पास मिला। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के छडायल के निवासी 53 वर्षीय दयाकिशन पुत्र नंद किशोर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल मे आईटीबीपी मे एएसआई के पद पर तैनात थे जिन्होंने अपने घर हल्द्वानी जाने के लिए अवकाश लिया था लेकिन इस दौरान वह घर नहीं पहुंचे जबकि वो रोडवेज स्टेशन के पास बेसुध अवस्था में पड़े हुए थे। तभी बीते गुरुवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हे इस अवस्था में पड़ा देखा तो तुरंत इसकी जानकारी 108 को दी। 108 एंबुलेंस के कर्मी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत अस्पताल पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने मृतक की शिनाख्त करते हुए इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है जिसके बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दयाकिशन की मौत किस वजह से हुई है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को चित्रशिला घाट काठगोदाम में सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई जहां पर उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर सम्मान दिया गया।