Pithoragarh ITBP vinod suicide: पिथौरागढ़ के 36 वर्षीय ITBP के जवान विनोद कुमार ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम…
Uttarakhand ITBP soldier vinod kumar of Pithoragarh going to champawat suicide case tanakpur news today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर आइटीबीपी में तैनात विनोद कुमार ने होटल के कमरे में चादर का फंदा बनाकर खुदकुशी की है।घटना के बाद से जवान के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसके बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े : Champawat suicide case CRPF: छत्तीसगढ़ में तैनात चम्पावत के CRPF जवान ने उठाया आत्मघाती कदम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के विषाड गांव के निवासी 36 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र दीवानी राम भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी की बरेली स्थित तीसरी बटालियन में तैनात थे। दरअसल बीते गुरुवार को विनोद कुमार अपने ससुराल चंपावत जा रहे थे। तभी गुरुवार की देर शाम टनकपुर घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण वह टनकपुर स्थित एक होटल में ठहर गए। इस दौरान उन्होंने देर रात को होटल के कमरे में चादर का फंदा लगाकर मौत को गले लगा दिया।
पत्नी को बताई थी जाने देने की बात
बताया जा रहा है कि जवान ने रात को अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर जान देने की बात कही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले जांच पड़ताल कर रही है।वहीं सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी भी टनकपुर के लिए रवाना हुई लेकिन स्वाला में हाईवे बंद होने के कारण वह रास्ते में फंसी हुई है।फिलहाल प्रशासन मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।