Navodaya vidyalaya Application 2026 : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू…
Javahar navodaya vidyalaya Application process JNV admission form 2026: उत्तराखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि चंपावत में शैक्षिक सत्र 2026 – 27 के लिए कक्षा 9 वीं और ग्यारहवीं में प्रार्श्व प्रवेश के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य के के तिवारी ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्राएं नवोदय विद्यालय में प्रार्श्व प्रवेश के चयन परीक्षा 2026 के तहत प्रवेश ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़े :navodaya vidyalaya entrance exam 2025 उत्तराखंड जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित
आवेदन की वेबसाइट : Cbseitms. rcil. gov. in
Navodaya. gov. in
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2025
चयन परीक्षा का आयोजन : 7 फरवरी 2026
रिजल्ट : मार्च 2026 में होगा घोषित
चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा वहीं परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
कक्षा 6 के लिए आज अंतिम तिथि
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2026 – 27 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 29 जुलाई को अंतिम तिथि रखी गई थी जिसका आवेदन केवल 12:00 बजे तक ही रखा गया था।
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले जेएनवी प्रवेश कक्षा 9 2026 फॉर्म (JNV admission class 9 2026 form) भरने के लिए पंजीकरण के लिंक पर आधिकारिक वेबसाइट: cbseitms.nic.in पर जाएं
2.पूछे गए विवरण दर्ज करें, पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड करें। फोटो का आकार 10 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए
3.छात्रों को शैक्षणिक विवरण भरना होगा, हस्ताक्षर और माता-पिता के हस्ताक्षर (आकार 10 केबी से 100 केबी होना चाहिए ।
4.नवोदय विद्यालय फॉर्म class 9 (Navodaya Admission Class 9 Form) में विवरण भरने के बाद, सबमिट करने से पहले इसे दोबारा से चेक करें। सभी जानकारी सही होने के बाद इसे ऑनलाइन सबमिट कर दें।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।