Connect with us
Junior Engineer JE Mohit of bathinda punjab Died fire on haridwar signature hotel news today
Image : social media ( Haridwar fire news today)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar news: हरिद्वार होटल में आग लगने से सरकारी जेई की चली गई जिंदगी

Haridwar fire news today: भोला गिरी रोड पर होटल के कमरे में लगी आग, पंजाब के जेई की जिंदा जलकर मौत..

Junior Engineer JE Mohit of bathinda punjab Died fire on haridwar signature hotel news today:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक जेई की जिंदा जलने से मौत हो गई।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है।पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है फिलहाल इसकी पूरी जांच पड़ताल जारी है।बताया जा रहा है मृतक 26 अगस्त से लापता चल रहा था।

यह भी पढ़े :टिहरी गढ़वाल: आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने दबोचा मौत के मुंह से बचा लाई मां…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान के मेड़ता रोड नागौर का निवासी 25 वर्षीय मोहित पुत्र कैलाश कासनिया पंजाब के बठिंडा मे अवर अभियंता के पद पर तैनात था। दरअसल मोहित बीते 26 अगस्त से पंजाब से लापता चल रहा था। जिसके बाद मोहित ने बीते गुरुवार को हरिद्वार के भोला गिरी रोड पर होटल सिगनेचर में कमरा नंबर 403 किराए पर लिया था। तभी बीते गुरुवार की दोपहर को ही पुलिस को सूचना मिली की होटल सिगनेचर में कमरा नंबर 403 में आग लग गई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर कमरे के अंदर एक युवक मौजूद था।

अंदर से लॉक था मोहित का कमरा

इस दौरान होटल कर्मचारियों ने कमरे में लगी आग को बुझाने के लिए मास्टर चाबी से लॉक खोला मगर कमरे के अंदर से ऊपर से चटकनी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दरवाजा तोड़ा हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि युवक आग में पूरी तरह झुलस चुका था जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

मोहित के पिता प्रधानाचार्य और भाई कर रहा डॉक्टरी की पढ़ाई

पुलिस की माने तो मोहित के पिता कैलाश राजस्थान में सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं जबकि मोहित का छोटा भाई एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वहीं मोहित सीपीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर तैनात था। बताते चले 26 अगस्त को मोहित अचानक से लापता हो गया था जिसने अपना मोबाइल भी कमरे पर ही छोड़ा हुआ था परिजनों ने भटिंडा में मोहित की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी जिसके बाद से पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!