Chamoli rojgar Mela 2025 : 29 सितंबर को गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला, सेवा का उठाएं लाभ..
job fair rojgar Mela held in gopeshwar chamoli on 29 september 2025 uttarakhand news live today : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए चमोली जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 29 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है। जो भी युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं वो इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। बताते चले इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों मे रोजगार दिया जाएगा । जिसमें अलग-अलग योग्यता के हिसाब से युवाओं को नौकरी मिलेगी।
यह भी पढ़े :Ukpsc exam calander 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गोपेश्वर जिला सेवा योजना कार्यालय मे आगामी 29 सितंबर को 11:00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस रोजगार मेले में 300 से अधिक विभिन्न प्रकार के पदों पर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। इस संबंध में प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाओं जैसे सिपैट द्वारा सहायक /मशीन आपरेटर के प्रशिक्षण हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं और आई0टी0आई0 तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है।
शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं युवा
जबकि टाॅटा स्टाइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर गोपेश्वर, द्वारा हास्पिटैलिटी सेक्टर में प्रशिक्षण हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं एवं आयु सीमा 18 से 30 के बीच रखी गई है। वहीं एलआईसी गोपेश्वर, द्वारा बीमा सखी महिला कैरियर एजेन्ट योजना हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 70 वर्ष व ल्याम ग्रुप्स (अशोका लीलैण्ड) शैक्षिक योग्यता आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी-टैक निर्धारित की गई हैं। इन सभी पदों पर युवा अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रतिभाग कर सकते हैं।