Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Dehradun mussoorie ropeway project
सांकेतिक फोटो Dehradun mussoorie ropeway project

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून से पहाड़ों की रानी मसूरी की राह होगी आसान महज 15 मिनट में पूरा होगा सफर

Dehradun mussoorie ropeway project : पहाड़ों की रानी मसूरी की राह देहरादून से मात्र 15 मिनट में होगी आसान, पर्यटक उठा सकते हैं यात्रा का आनंद…

Dehradun mussoorie ropeway project : उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से देहरादून से मसूरी के बीच रोपवे सेवा की योजना तैयार की गई है जिसका कार्य वर्ष 2026 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल इस योजना के तहत राजधानी देहरादून से पहाड़ों की रानी मसूरी तक जाने वाले पर्यटकों को घण्टे भर का सफर मात्र 15 मिनट मे आसानी से तय करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह रोपवे परियोजना पर्यटकों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा क्योंकि ये पहाड़ों के मनोरम दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करेगा। जिससे मसूरी में पर्यटकों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा होगा इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें- Good news उत्तराखंड: पहाड़ मे खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Dehradun to mussoorie ropeway बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी तक रोपवे परियोजना पर कार्य तेजी से चल रहा है जिसके चलते 2 साल बाद पर्यटक रोपवे के माध्यम से 1.5 से 3 घंटे का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा कर सकेंगे। दरअसल रोपवे के बन जाने से यात्रियों को तो सुविधा होगी ही इसके साथ ही मसूरी जैसे पर्यटक स्थल पर तेजी से पर्यटकों की संख्या भी अधिक बढ़ेगी। बताते चले अभी सड़क मार्ग से देहरादून से मसूरी की दूरी 33 किलोमीटर है बन जाने से इसकी दूरी मात्र 5.5 किलोमीटर रह जाएगी। रोपवे में ऑटोमेटिक यात्री ट्रॉली लगाई जाएगी जिनके दरवाजे स्वचलित होंगे इन ट्रॉलियों के माध्यम से एक घंटे में एक ओर से करीब 1300 यात्री पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली रूट पर BS4 मॉडल की बसें ठप, फिर भी रोडवेज को करोड़ों का मुनाफा….

mussoorie Dehradun ropeway project news बता दें कि देहरादून से सटे पुरकुल गांव मे रोपवे के लोअर टर्मिनल एवं पार्किंग फाउंडेशन को लगभग तैयार किया जा चुका है इसके तीसरे तल पर पार्किंग का कार्य चल रहा है जबकि गांधी चौक में मसूरी के लिए बन रहे अपर टर्मिनल के लिए एप्रोच सड़क का कार्य प्रगति पर है। आपको जानकारी देते चले उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने इसी साल की शुरुआत में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत मसूरी स्काईवर कंपनी के माध्यम से 300 करोड रुपए की लागत से इस रोपवे का शुभारंभ किया था। पुरकुल में पर्यटकों को वाहन खड़े करने के लिए 10 मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जिसमें कम से कम 2000 से अधिक वाहन खड़े हो सकते हैं। इसके साथ यहां पर पर्यटकों को रिफ्रेशमेंट के लिए कैफेटेरिया शौचालय की सुविधा मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि रोपवे 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे राजस्व मे अच्छा खासा मुनाफा होगा। इतना ही नहीं बल्कि बर्फबारी और बारिश के बीच भी सभी सीजनों में यह व्यवस्था संचालित रहेगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बदलेगा मौसम का मिजाज अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top